17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगबॉस के घर नया हंगामा, सोनाली ने जडा अली को थप्‍पड…

कलर्स चैनल का बहुचर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ में हमेशा ही कोई न कोई मुद्दा गरमाया रहता है. बिगबॉस के घर में आज के एपिसोड में खलबली तब मचेगी जब शो की प्रतिभागी सोनाली रावत शो के ही एक और प्रतिभागी अली कुली मिर्जा को सबके सामने थप्‍पड मार देंगी. इससे पहले भी दोनों […]

कलर्स चैनल का बहुचर्चित टीवी रियलिटी शो ‘बिगबॉस 8’ में हमेशा ही कोई न कोई मुद्दा गरमाया रहता है. बिगबॉस के घर में आज के एपिसोड में खलबली तब मचेगी जब शो की प्रतिभागी सोनाली रावत शो के ही एक और प्रतिभागी अली कुली मिर्जा को सबके सामने थप्‍पड मार देंगी. इससे पहले भी दोनों के बीच बहस हो चुकी है. लेकिन इस बार जो होगा उससे घरवाले भी हैरान रह जायेंगे.

सोनाली ने शो के दौरान अली पर गलत तरीके से छूने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद सोनाली ने चेतावनी भी दी थी कि अगर वो दोबारा कोई ऐसी बदतमीजी करेंगे तो वे उनपर हाथ भी उठा सकती हैं. सूत्रों के अनुसार झगडे की वजह शो के एक और प्रतिभागी पुनीत इस्‍सार के साथ हुआ छोटा सा मजाक झगडे का रुप ले लेता है.

इस झगडे के बीच अचानक सोनाली, अली को एक जोरदार थप्‍पड रसीद कर देती है. इस तमाचे के बाद अली अपना आपा खो बैठते है और घर से जाने के लिए बैग पैक कर लेते हैं. वे बिगबॉस के घर से बाहर जाने की जिद करते हैं और दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं. जब दरवाजा नहीं खुलता तो वे दरवाजे को लात मारते है और चिल्‍लाते है ‘बिगबॉस दरवाजा खोलिये…’.

जब दरवाजा नहीं खुलता तो अली बाहर जाने के लिए वह सीढियों का इस्‍तेमाल करता है. अब वह घर से बाहर है या नहीं यह कोई नहीं जानता. अब शो में दिलचस्‍प यह होगा कि क्‍या अली घर से बाहर निकल पायेगा? क्‍या बिगबॉस सोनाली को इस थप्‍पड की सजा देंगे? सोनाली घर से बेघर होगी या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब तो आज के एपिसोड के बाद ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें