फिल्म निर्देशक करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा है, मेरी सबसे बुरी आदत ऑनलाइन शॉपिंग करना है. करण ने कहा, ऑनलाइन शॉपिंग से… जो नये पार्सल आते हैं… मुझे शायद
मालूम हो कि हाल ही में करण जौहर एक सूप ब्रांड के एेड में नजर आये. इस लाइट हार्टेड एेड को गौरी शिंदे ने डायरेक्ट किया है. इस एेड में दिखाया गया है कि रात तीन बजे एक लड़का करण के दरवाजे पहुंचता है और वह उसका वेलकम करते हैं.
एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री समलैंगिक लव स्टोरीज को लेकर थोड़ा खुल रही है, वहीं इस एड की तारीफ इसलिए की जा रही है क्योंकि इसने इस टॉपिक को लोगों के लिविंग रूम तक पहुंचाया है.
बहरहाल, करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ है. यह पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें मुगल सल्तनत को दिखाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, फिल्म 2020 में रिलीज होगी.