17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सिको से हार के बाद जर्मन मीडिया चिंतित

बर्लिन : गत चैम्पियन जर्मनी की मीडिया ने फुटबॉल विश्व कप के पहले मुकाबले में मैक्सिको से मिली शिकस्त के बाद चिंता जताते हुए आने वाले मैचों के लिए टीम को आगाह किया है. मैक्सिको के लिए हिरविंग लोजानो ने मैच के 35 वें में सुस्त पड़ी जर्मन डिफेंस को भेदते हुए गोल किया जो […]

बर्लिन : गत चैम्पियन जर्मनी की मीडिया ने फुटबॉल विश्व कप के पहले मुकाबले में मैक्सिको से मिली शिकस्त के बाद चिंता जताते हुए आने वाले मैचों के लिए टीम को आगाह किया है.

मैक्सिको के लिए हिरविंग लोजानो ने मैच के 35 वें में सुस्त पड़ी जर्मन डिफेंस को भेदते हुए गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ. मैक्सिको ने विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार ही जर्मनी को हराया है.

विश्व कप में 1982 के बाद पहली बार जर्मनी अपना शुरुआती मुकाबला हारी है. जर्मनी में सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार बिल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा : मैक्सिको के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन , इस हार के बाद विश्व कप अभियान के लिए चिंताएं बढ़ गयी हैं.

म्यूनिख ने निकलने वाले अखबार ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग ने कहा कि ‘ चिंता करने की वजह है ‘ क्योंकि अगले दौर में जाने के लिए जर्मनी को स्वीडन और दक्षिण कोरिया को हराना होगाः

फ्रैंकफुटर अलजेमीने ने कहा, मैक्सिकन फिएस्टा : जर्मनी की खराब शुरुआत. स्पोर्ट्स बिल्ड पत्रिका ने टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बताते हुए लिखा , मैदान में हमें कोई विश्व चैम्पियन नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें