7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

In Pics : ऐश्वर्या की हमशक्ल, सलमान की इस ”लकी” हीरोइन को थी यह बीमारी, अब करेगी वापसी…!

स्नेहा उल्लाल याद हैं आपको? जी हां, वही एक्ट्रेस जो लगभग 12 साल पहले सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ में नजर आयी थी. तब वह मात्र 17 साल की थी. यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान पूर्व मिस वर्ल्ड एेश्वर्या राय की हमशक्ल […]

स्नेहा उल्लाल याद हैं आपको? जी हां, वही एक्ट्रेस जो लगभग 12 साल पहले सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ में नजर आयी थी. तब वह मात्र 17 साल की थी.

यह फिल्म तो ज्यादा नहीं चली थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान पूर्व मिस वर्ल्ड एेश्वर्या राय की हमशक्ल के रूप में कायम हो गयी थी.

एक बीमारी की वजह से स्नेहा उल्लाल बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद स्नेहा फिल्मी दुनिया से धीरे-धीरे दूर होती गयी. वह लगभग चार साल तक फिल्मइंडस्ट्री से दूर रही.

वह ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, जो ब्लड रिलेटेड बीमारी है. इस बीमारी की वजह से स्नेहा इतनी कमजोर हो गयी थीं कि आधे घंटे से ज्यादा वह अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पाती थीं.

स्नेहा उल्लाल लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रही हैं, लेकिन इधर कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, वह जल्द ही कमबैक करनेवाली हैं.

दरअसल, स्नेहा रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘इश्क वाली बारिश’ में नजर आनेवाली हैं. इस गाने को अल्ताफ सैय्यद ने गाया है. इस वीडियो में वह मुंबई बेस्ड मॉडल कैज खान के साथ नजर आयेंगे. वीडियो को अर्शिया खान और मोहम्मद जावेद प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ऐश्वर्या राय से मिलते-जुलते लुक की वजह से सलमान खान की खास मानी जाती रहीं स्नेहा उल्लाल ने फिल्मों से दूर रहने पर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सलमान के पास काम मांगने नहीं जायेंगी.

स्नेहा के मुताबिक, सलमान बहुत अच्छे इंसान हैं. सभी मुझसे कहते हैं कि मैं काम के सिलसिले में उनसे बात करूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया. हुआ भी यही. स्नेहा ने न कभी सलमान से काम मांगा और न ही वह बॉलीवुड फिल्मों में आयीं.

स्नेहा ‘लकी…’ के बाद ‘आर्यन’ (2006), ‘जाने भी दो यारों’ (2007), ‘काश मेरे होते'(2009), और ‘क्लिक’ (2009) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

साल 2008 में तेलुगु फिल्म ‘उल्लासमगा उत्साहमगा’ से स्नेहा ने साउथ इंडस्ट्री में एंट्री ली. उन्होंने तेलुगु के अलावा कन्नड़, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा की कुछ फिल्मों में भी काम किया है.

अंतिम बार 2013 में आयी तेलुगु फिल्म ‘अंथा नी मायालोन’ में दिखी स्नेहा, जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘आयुष्मान भव’ में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें