Pratapgarh Sadar Vidhan Sabha Chunav: प्रतापगढ़ जिले की सदर विधानसभा सीट से अभी तक हुए चुनाव में यहां की जनता ने लगभग सभी को मौका दिया है. वर्तमान समय में इस सीट पर राजकुमार पाल विधायक हैं. 2019 के विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने इस सीट पर समाजवादी पार्टी के बृजेश वर्मा को हराया था. प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है.
प्रतापगढ़ सदर का सियासी इतिहास
2019 उपचुनाव- राजकुमार पाल- अपना दल (सोनेलाल)
2017- संगम लाल गुप्ता- अपना दल (सोनेलाल)
2012- नगेन्द्र सिंह (मुन्ना यादव)- सपा
2007- संजय- बसपा
2002- हरि प्रताप सिंह- भाजपा
1996- चंद्र नाथ सिंह- सपा
1993- लाल बहादुर सिंह- सपा
1991- ब्रजेश कुमार शर्मा- भाजपा
प्रतापगढ़ सदर के मौजूदा विधायक
प्रतापगढ़ सदर सीट से राजकुमार पाल 2019 के उपचुनाव में जीते थे.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
ब्राह्मण- 60 हजार
ठाकुर- 50 हजार
मुस्लिम- 45 हजार
कुर्मी- 35 हजार
यादव- 35 हजार
पाल- 20 हजार
प्रतापगढ़ विधानसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 3,53,918
पुरुष- 1,89,641
महिला- 1,64,269
थर्ड जेंडर- 8
प्रतापगढ़ की जनता के मुद्दे
बदहाल सड़कों से परेशानी.
अतिक्रमण भी मुख्य समस्या.
स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल.