कर्नाटक विधानसभा चुनाच 2023 से पहले उम्मीदवारों का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने का दौर जारी है. टिकट नहीं मिलने से नाराज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया और कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने अपनी पूर्व की पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
कर्नाटक में ताश के पत्तों की तरह बिखर रही बीजेपी : शेट्टार का दावा
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है.
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे शेट्टार
कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जगदीश शेट्टार को 'बी' फॉर्म दिया. इसके साथ ही उनके चुनाव लड़ने पर मुहर भी लग चुकी है.
जयराम रमेश का दावा, कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की बनायेगी सरकार
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह उम्मीद भी जताई कि कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने ट्वीट किया, कर्नाटक की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में व्यापक स्तर पर सम्मानित नेता जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के मार्ग पर अग्रसर है. भाजपा ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज शेट्टार ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुए. शेट्टार हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य सीट से छह बार विधायक रहे हैं. भाजपा के उन्हें टिकट देने से मना करने के बाद उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.