हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को मतदान है. आठ दिसंबर को मतगणना होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में मतदान होंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें है. यहां 2008 में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद कुल 17 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं जबकि 3 निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. हिमाचल प्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है. 2017 में यहां विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा जीतकर आयी थी. कांग्रेस यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी है. वर्तमान में जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
हिमाचल प्रदेश में अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गयी थी. 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की गयी, नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर थी.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारियों ने कई निर्देश जारी किये हैं. ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा केंद्र के बाहर किड्स कॉर्नर की व्यवस्था रहेंगी, जहां महिला मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के लिए दूध, गर्म पानी समेत अन्य सामानों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं.