PM Modi on Gujarat Himachal Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election Result 2022) में भाजपा (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. गुजरात में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में वहां मौजूद हुजूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने भी लोगों को संबोधित किया. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया और उनका अभिनंदन किया.
गुजरात में ऐतिहासिक जीत को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी. उन्होंने अपने गृह राज्य में जीत को लेकर आम जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ऐसे परिणामों को लेकर वे काफी अभिभूत हैं. लोगों ने विकास की राजनीति को अपना आशीर्वाद दिया. इसके साथ इच्छा जतायी कि विकास की यह गति तेजी से चलती रहे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश की जनता का भाजपा के प्रति स्नेह के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि वे आगे भी राज्य की भलाई के साथ लोगों के मुद्दों को उठाते रहेंगे. गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, यह ऐतिहासिक विजय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. पीएम मोदी की अगुवाई में इस बड़ी जीत के लिए अमित शाह, भूपेंद्र पटेल, सीआर पटेल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.