36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चुनाव से पहले गुजरात में सीएम बदलने वाली भाजपा की रणनीति ने दिखाया रंग, अब 2023 के विधानसभा चुनाव की बारी

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने पहले ही अपनी रणनीति तैयार कर ली थी. भाजपा ने पिछले साल के सितंबर में पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को गुजरात चुनाव से महज एक साल पहले विजय रूपाणी के स्थान पर गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया था.

नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों से ऐन पहले मुख्यमंत्री को बदल देने वाली भाजपा की रणनीति ने गुजरात में अपना रंग दिखा दिया है. जनता के बीच पैदा हुई सत्ता विरोधी लहर को शांत करने के लिए भाजपा ने प्रयोग के तौर पर इस साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बदल दिया. तीरथ सिंह रावत को उनके पद से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन कराया गया. भाजपा ने इसी प्रकार की रणनीति गुजरात में भी अपनाई और आज उसका नतीजा सबके सामने नजर आ रहा है और भाजपा ने पिछले सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. खबर यह भी है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इसी रणनीति पर काम कर दिया है. इसके लिए उसने कर्नाटक और त्रिपुरा में पहले ही यह प्रयोग कर दिया है.

सीएम बदलकर सत्ता विरोधी लहर को किया शांत

राजनीतिक विश्लेषकों और मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने पहले ही अपनी रणनीति तैयार कर ली थी. भाजपा ने पिछले साल के सितंबर में पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को गुजरात चुनाव से महज एक साल पहले विजय रूपाणी के स्थान पर गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया था. इतना ही नहीं, उस समय भाजपा ने न केवल मुख्यमंत्री को बदला, बल्कि पूरे गुजरात मंत्रिमंडल को ही बदल दिया था. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि परिणाम साफ है कि उत्तराखंड और गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा को सत्ता विरोधी लहर को बेअसर करने में मदद मिली. गुजरात में मुख्यमंत्री (पाटीदार) की जाति भी काम आई.

जमीनी स्तर के फीडबैक पर भाजपा नेतृत्व ने लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विपक्ष मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा पर अक्सर हमलावर रही है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये बदलाव दर्शाते हैं कि भाजपा का नेतृत्व जमीनी स्तर से मिले फीडबैक के अनुसार फैसला लेने से कभी पीछे नहीं हटता. इसी तरह, उत्तराखंड में भाजपा ने इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों से पहले दो बार मुख्यमंत्री बदले थे. चुनाव में पार्टी को तो जीत मिली, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद पहाड़ी राज्य में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. इस भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि हिमाचल प्रदेश में भी यही कवायद क्यों नहीं की गई, जब पार्टी को पिछले साल उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: हिमाचल प्रदेश की जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी, गुजरात की हार से 2024 की राह और हो गई मुश्किल
भाजपा ने कर्नाटक और त्रिपुरा में भी बदले हैं सीएम

बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद हिमाचल प्रदेश के हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान वहां जमकर प्रचार भी किए थे. हैरान करने वाली बात यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके ही प्रदेश से मुख्यमंत्री को लेकर सही फीडबैक नहीं मिला. भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले दो-तीन साल में मुख्यमंत्रियों को बदलने के इन फैसलों के पीछे मुख्य रूप से तीन कारक रहे हैं. इनमें जमीनी स्तर पर काम का असर, संगठन के साथ सामंजस्य और नेता की लोकप्रियता शामिल है. भाजपा शासित कर्नाटक, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में भी 2023 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा ने कर्नाटक और हाल ही में त्रिपुरा में अपने मुख्यमंत्री बदले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें