36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस को 34 साल बाद कर्नाटक में मिली सबसे बड़ी जीत, 42% वोट के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी

कर्नाटक में कांग्रेस 34 साल बाद धमाकेदार जीत दर्ज की है. 1989 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 178 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि उस समय बीजेपी के खाते में केवल 4 सीटें ही आयी थीं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में शानदार जीत के साथ वापसी करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को दक्षिण भारत में सत्ता से बाहर कर दिया है. भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें हासिल की हैं. चुनाव आयोग के रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि सत्ता पर काबिज बीजेपी 65 सीटों पर सिमट गयी. जेडीएस को 19 और अन्य को केवल 4 सीटें ही मिल पायीं.

कर्नाटक में कांग्रेस ने 34 साल बाद धमाकेदार जीत दर्ज की

कर्नाटक में कांग्रेस 34 साल बाद धमाकेदार जीत दर्ज की है. 1989 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 178 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि उस समय बीजेपी के खाते में केवल 4 सीटें ही आयी थीं. हालांकि 1999 में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और पार्टी ने 132 सीटों पर कब्जा किया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी.

Undefined
कांग्रेस को 34 साल बाद कर्नाटक में मिली सबसे बड़ी जीत, 42% वोट के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी 3

कर्नाटक की जीत से कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में जीत की किरण नजर आयी

माना जा रहा है कि कर्नाटक में मिली जीत से इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावना को बल मिल सकता है.

Also Read: Karnataka Results: बीजेपी की हार की वजह सत्ता विरोधी लहर, कांग्रेस के इस दांव से चित मोदी-शाह की जोड़ी
Undefined
कांग्रेस को 34 साल बाद कर्नाटक में मिली सबसे बड़ी जीत, 42% वोट के साथ बनी सबसे बड़ी पार्टी 4

स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रखा. उसने बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर प्रतिबंध का वादा किया तो जनता के समक्ष पांच ‘गारंटी’ भी दी. उसने अपनी इस रणनीति से कर्नाटक में भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं और हिंदुत्व की राजनीति की धार को कुंद कर दिया. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का 113 सीट का जादुई आंकड़ा पार करते हुए अब तक 136 सीट जीत ली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें