Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है जिसे घेरने में भाजपा लगी हुई है. इस क्रम में पीएम आवास योजना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरने की बड़ी तैयारी की है जिसपर वो जमीनी तौर पर काम में जुट चुकी है. भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. भाजपा ने दावा किया है कि प्रदेश भर से हजारों लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस के 71 विधायकों के घर का घेराव भी किया था.
पीएम आवास योजना आखिर क्यों ?
दरअसल, छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर कई तरह के आरोप लगाये हैं. इनमें से एक पीएम आवास योजना को लेकर है. 15 साल तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा ने आरोप लगाया है कि 16 लाख ग्रामीण और 4 लाख शहरी लोग आवासहीन है.
भाजपा ने क्या लगाया आरोप
पीएम आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा चुकी है. नेताओं के बीच जुबानी जंग विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हो गयी है. भाजपा के 'मोर आवास मोर अधिकार अभियान' के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने 88 हजार मकान बनाने के बाद योजना को बंद कर दिया है. इस वजह से लाखों लोगों के पास पक्के मकान अभी तक नहीं है. हालाकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में 8 लाख से अधिक मकान बनाने का दावा कर चुके हैं.
पांच उपचुनाव हार चुकी है भाजपा
गौर हो कि बघेल ने मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान दिसंबर 2018 में संभाली थी और इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं. कांग्रेस ने 2018 में राज्य में 90 में से 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद राज्य की सत्ता पर शानदार वापसी की थी. वहीं, रमन सिंह के नेतृत्व में उतरी भाजपा को केवल 15 सीटें हासिल हुई थीं. भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री कांग्रेस की ओर से बनाया गया था. 2018 के बाद से भाजपा यहां हुए पांच उपचुनाव हार चुकी है. हाल ही में हुए भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली. इससे पहले दंतेवाड़ा, चित्रकोट, मरवाही और खैरागढ़ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.