बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा दुर्गादासी चौधुरानी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा देवदत्त मांझी ने बंगाल मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. शुक्रवार को जारी हुए पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड के परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में वह पहले नंबर पर है. रिजल्ट से देवदत्त मांझी बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है.
मैट्रिक टॉपर देवदत्त ने मां को दिया सफलता का श्रेय
देवदत्त का कहना है कि मेरी मां ने पूरी पढ़ाई के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया. मेरी सफलता में मेरी मां का योगदान सबसे ज्यादा है. देवदत्त मांझी ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. उधर, माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद से ही कटवा में देवदत्त की सफलता पर उनके परिजनों व पड़ोसियों में उत्साह का माहौल है.
700 में 697 अंक मिले कटवा की देवदत्त मांझी को
देवदत्त मांझी के शानदार प्रदर्शन से उनके पड़ोसी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. देवदत्त ने बताया कि उन्हें टेस्ट परीक्षा में भी 690 अंक मिले थे. इस बार उन्होंने टेस्ट से भी बेहतर परिणाम हासिल किये हैं. देवदत्त मांझी को 700 में से 697 अंक मिले हैं. उन्हें यकीन नहीं था कि इस बार उनके इतने अंक आयेंगे. बंगाल बोर्ड की टॉपर को 680 और 690 के बीच स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन उससे भी ज्यादा अंक उन्हें प्राप्त हुए हैं.
बंगाल में मैट्रिक में 86.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास
बता दें कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इसमें 86.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पूर्वी मेदिनीपुर जिले में सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं. यहां 96.81 फीसदी छात्र-छात्राओं को बाजी मारी. इस बार की मैट्रिक परीक्षा में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने परीक्षा दी थी. पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में बैठने वाली अल्पसंख्यक बेटियों की संख्या बेटों से ज्यादा रही. टॉपर भी बेटी ही है.