WB Madhyamik Result 2025: डब्ल्यूबीबीएसई (WBBSE) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल, यानी 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. छात्र अपने अंक wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर सीधे लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. डब्ल्यूबी बोर्ड कक्षा 10वीं का मार्कशीट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा. डब्ल्यूबीबीएसई के सचिव सुब्रत घोष द्वारा हस्ताक्षरित सर्कुलर के अनुसार, छात्र 2 मई को सुबह 9:45 बजे से विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, स्कूल 2 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे से बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही, परीक्षार्थी अपनी प्रारंभिक स्कोरकार्ड्स डिजीलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं.
कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ?
- आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “West Bengal Madhyamik Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर ठीक उसी तरह दर्ज करें जैसे आपके एडमिट कार्ड पर लिखा है.
- फिर सबमिट या View Result बटन पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देखें.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट आउट निकाल लें.
SMS से कैसे चेक करें WB Board 10वीं का रिजल्ट ?
- रिजल्ट चेक करने के लिए WBBSE ने एसएमएस सुविधा दी है.
- WB 10<रोल नंबर> लिखकर 56070 या 56263 पर भेजें.
- रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
मार्कशीट पर मिलेंगे ये डिटेल्स
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक
- कुल अंक
- प्राप्त श्रेणी
- योग्यता की स्थिति
- पश्चिम बंगाल माध्यमिक योग्यता अंक
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn Education: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी
यह भी पढ़ें- Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? दिलाएंगी करोड़ों का पैकेज