ePaper

Subhash Chandra Bose speech for Kids: बच्चों के दिलों के हीरो नेता जी, स्कूल में सुनाएं ये भाषण

23 Jan, 2026 7:51 am
विज्ञापन
Subhash Chandra Bose speech for Kids

सुभाष चंद्र बोस जयंती

Subhash Chandra Bose speech for Kids: 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है. इस दिन स्कूलों में स्पीच कंप्टीशन होता है. अगर आपके भी स्कूल में इस तरह का कोई प्रोग्राम होता है तो आपके लिए यहां 3 छोटे स्पीच बताएंगे.

विज्ञापन

Subhash Chandra Bose speech for Kids: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. क्या यह नारा आज भी आपके दिमाग में गूंजता नहीं है. हम सब जानते हैं कि इस मशहूर नारा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) ने दिया था. सुभाष चंद्र बोस बस एक नेता नहीं थे, बल्कि वे साहस, त्याग और देशभक्ति की मिसाल थे. 23 जनवरी को इस महान फ्रीडम फाइटर सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इस दिन को भारत सरकार द्वारा साल 2021 से ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. इस मौके पर आज हम आपको बच्चों के लिए स्पीच बताएंगे.

Subhash Chandra Bose Speech for Kids: नेता जी पर स्पीच-1

नमस्ते दोस्तों,

आज हम सब यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. नेताजी एक बहुत बहादुर और देशभक्त नेता थे. उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. वे बचपन से ही बहुत होशियार थे और पढ़ाई में हमेशा आगे रहते थे. लेकिन उन्होंने बड़ी नौकरी छोड़कर देश की आजादी के लिए काम करने का फैसला किया. उन्होंने आजाद हिंद फौज बनाई और देश को अंग्रेजों से आजाद कराने की कोशिश की. हमें उनसे यह सीख मिलती है कि देश सबसे पहले होता है. धन्यवाद.

Subhash Chandra Bose Speech for Kids: नेता जी पर स्पीच -2

आदरणीय शिक्षक और मेरे प्यारे दोस्तों,

नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमें कई अच्छी बातें सिखाते हैं. वे कहते थे कि डर से कुछ नहीं मिलता, हिम्मत से सब कुछ मिलता है. उन्होंने हमें सिखाया कि हमें अपने देश से प्यार करना चाहिए और हमेशा सच का साथ देना चाहिए. नेताजी बहुत अनुशासित थे और समय के बहुत पाबंद थे. हमें भी रोज समय पर स्कूल आना चाहिए, मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए और अच्छे इंसान बनना चाहिए. अगर हम ऐसा करेंगे तो यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. धन्यवाद.

Subhash Chandra Bose Speech for Kids: स्पीच 3

प्रिय साथियों,


नेताजी का सपना था कि भारत मजबूत और खुशहाल बने. वे चाहते थे कि बच्चे पढ़-लिखकर देश का नाम रोशन करें. वे कहते थे कि हर बच्चा एक छोटा सिपाही होता है, जो अपने अच्छे काम से देश की सेवा कर सकता है. हम अगर ईमानदार बनें, दूसरों की मदद करें और अपने माता-पिता व टीचर्स का सम्मान करें, तो यही नेताजी का सपना पूरा करना होगा. आज उनकी जयंती पर हम सब मिलकर वादा करें कि हम अच्छे नागरिक बनेंगे. जय हिंद!

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें