ePaper

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: नेताजी की सोच, नया भारत! स्कूल में टॉप करने वाला निबंध

20 Jan, 2026 7:00 am
विज्ञापन
Subhash Chandra Bose Essay

सुभाष चंद्र बोस

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सोच आज भी भारत की शक्ति है. उन्होंने हमें आत्मनिर्भर बनने और अनुशासन में रहने की सीख दी है. आज भारत इन्हीं विचारों पर आगे बढ़ रहा है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को हर साल देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के एक ऐसे महान लीडर थे, जिनकी सोच अपनी समय से बहुत आगे थी. वे केवल अंग्रेजों से आजादी नहीं चाहते थे, बल्कि एक ऐसे भारत का सपना देखते थे जो हर तरफ से मजबूत, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी हो. नेताजी का मानना था कि जब तक देश के लोग मानसिक रूप से मजबूत और अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है. भारत हर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है चाहे वह आर्मी हो, इकोनॉमी हो या टेक्नीक. उनकी थिंकिंग आज भी हमें देश के लिए सोचने, साथ रहने और मेहनत करने की इंस्पिरेशन देती है. इस मौके पर आइए जानते हैं नेता जी पर बेस्ड ये निबंध.

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: नेताजी की सोच: स्वतंत्रता से आगे का भारत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सोच आज भारत को नई दिशा देने का काम कर रही है. उनकी सोच केवल अंग्रेजों से आजादी पाने तक सीमित नहीं थी. वे एक ऐसे भारत का सपना देखते थे जो आजाद होने के बाद भी मजबूत और आत्मनिर्भर हो. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे शब्द केवल नारे नहीं थे, बल्कि त्याग और राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाने का संदेश था.

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: आत्मनिर्भरता का सपना

आज आत्मनिर्भरता का सपना भारत की सबसे बड़ी सोच बन चुका है. आत्मनिर्भरता का अर्थ देश की जरूरतों को अपनी ताकत से पूरा करना है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मानते थे कि गुलामी केवल शासन की नहीं होती , बल्कि सोच की भी होती है. आज भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिए उसी सोच को आगे बढ़ा रहा है.युवा स्टार्टअप , रिसर्च , टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से देश को आगे बढ़ा रहे हैं. Make in India, Startup India और Digital India जैसे अभियानों के मदद से भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में है.

Subhash Chandra Bose Essay in Hindi: आज के भारत की शक्ति

आज भारत की शक्ति उनकी युवा है. नेताजी का मानना था कि युवा देश का भविष्य है. आज इंडिया में 60% से ज्यादा पॉपुलेशन युवा की है. यही युवा शक्ति देश को डिजिटल इंडिया , साइंस, टेक्नोलॉजीकल और स्पेस के सेक्टर में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. नेताजी की तरह आज भी युवा देश के विकास की सबसे बड़ी ताकत है.

विज्ञापन
Smita Dey

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें