27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UGC NET Result 2023: NTA ने जारी किया यूजीसी ने का रिजल्ट, यहां चेक करें अपना स्कोर कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने विश्चविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022-23 का रिजल्ट जारी कर दिया है. UGC NET JRF दिसंबर 2022 परीक्षा को पास करने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य होंगे.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्चविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022-23 का रिजल्ट जारी कर दिया है. UGC NET JRF दिसंबर 2022 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य होंगे. वहीं सिर्फ नेट पास करने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य माने जाएंगे.

5 चरणों में संपन्न हुई थी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा इसी साल फरवरी-मार्च में 5 चरणों में संपन्न हुई थी. दिसंबर 2022 सत्र की यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश के 186 शहरों में 663 केंद्रों पर 32 शिफ्ट में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. नए अपडेट के लिए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in देखें.

कैसे देखें रिजल्ट

  • यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2022-23 का परिणाम देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, UGC NET के आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे की एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि.

  • लॉग इन पर क्लिक करें, आपके सामने आपका स्कोर कार्ड आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

  • डाउनलोड करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें और इसे सहेज कर रखें.

Also Read: Bihar news: BRABU में रजिस्ट्रेशन शुरू, बिना विलंब शुल्क इस दिन तक करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन
साथ ही देख सकते हैं कटऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल

यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर 2022 परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी उपलोड किया गया है. साथ ही साथ कटऑफ मार्क्स और कटऑफ पर्सेंटाइल भी अपलोड कर दिया गया है. होम पेज पर इसके लिए लिंक उपलब्ध है. साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी आप कटऑफ चेक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें