MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. लाखों छात्र mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक करने की तैयारी में हैं. लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश या स्लो हो सकती है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि छात्र अन्य विकल्पों का उपयोग करके भी अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
आप SMS, डिजीलॉकर (DigiLocker App) और UMANG App के ज़रिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजीलॉकर पर पहले से रजिस्ट्रेशन करके आप तुरंत मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, कुछ राज्यों के बोर्ड की तरह MPBSE भी स्कूलों को कंसोलिडेटेड रिजल्ट देता है, जिससे छात्र अपने स्कूल से भी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
MPBSE 10th Result 2025 यहां कर सकते हैं चेक (MP Board 10th 12th Result 2025)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपी बोर्ड को निर्देश दिया था कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट समय पर जारी किया जाए. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in के अलावा एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- MP Board 10th Result 2025 OUT Soon Live: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, सीधे फोन में पाएं मार्कशीट, देखें आसान तरीका
MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon: कैसे चेक करें?
MP Board 10th 12th Result 2025 OUT Soon आने के बाद इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले वेब पेज पर आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in पर जाएं
- निर्धारित अनुसार mpbse.nic.in HSSC रिजल्ट 2025 टैब पर क्लिक करें
- अब लिंक पर क्लिक करने पर, आपको सही विवरण के साथ खाली फील्ड भरने होंगे
- सेक्योरिटी कोड फिल करें और फिर सबमिट टैब पर क्लिक करें
- स्कोर चेक करें और फिर भविष्य के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें.
MP Board Result SMS से कैसे देखें?
अगर MP Board की वेबसाइट स्लो या डाउन हो जाए, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – MPBSE10<space>रोल नंबर (10वीं के लिए) या MPBSE12<space>रोल नंबर (12वीं के लिए). अब इसे भेजें 56263 नंबर पर. कुछ ही पलों में आपके नंबर पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके सब्जेक्ट्स के अनुसार मार्क्स की जानकारी होगी. यह तरीका तेज, आसान और बिना इंटरनेट के भी काम करता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में यह बहुत फायदेमंद साबित होता है.