Sarkari Naukri: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के परिणाम जारी कर दिये हैं. शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक, टंकण जांच परीक्षण, कम्प्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण और आशुलेखन के लिए कुल 1,221 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें टंकण जांच परीक्षण के लिए 940 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, तो कम्प्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण के लिए 214 अभ्यर्थियों और आशुलेखन के लिए 67 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है.
सफल अभ्यर्थियों को गुजरना होगा कौशल परीक्षण से
जेएसएससी की ओर से बताया गया है कि तीनों श्रेणियों में सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों को अब कौशल परीक्षण से गुजरना होगा. इसके भी मानक तय किये गये हैं.
टंकण जांच परीक्षण
टंकण जांच परीक्षण के लिए हिंदी टाइपिंग (Kruti Dev 010) में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से करनी होगी. 10 मिनट के भीतर 250 शब्द टाइप करने होंगे. इसमें 2 फीसदी से ज्यादा गलती नहीं होनी चाहिए. अगर टाइपिंग में 2 फीसदी से ज्यादा गलती हुई, तो अभ्यर्थी को फेल घोषित कर दिया जायेगा.
कम्प्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण
इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को MS-Word, MS-Excel, MS-Power Point, E-mail भेजने एवं प्राप्त करने का टेस्ट देना होगा. इस दौरान MS-Word में Kruti Dev 010 फांट में हिंदी टाइपिंग, MS-Excel में डाटा इंट्री एवं औसत, प्रतिशत, जोड़, घटाव इत्यादि से संबंधित गणना, MS-Power Point पर टाइप किये गये अनुच्छेद और MS-Excel पर तैयार किये गये आंकड़ों पर आधारित Power Point Presentation तैयार करना होगा. इतना ही नहीं, इस पीपीटी को दिये गये ई-मेल पता पर अटैच करके भेजना भी होगा. ये सभी काम 30 मिनट के अंदर करने होंगे.
40 अंक लाना है अनिवार्य
जेएसएससी ने कहा है कि कम्प्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण में प्रत्येक खंड के लिए अधिकतम 25 अंक और कुल 100 अंक होंगे. इस परीक्षा में पास करने के लिए अभ्यर्थी को 40 लंक लाना अनिवार्य होगा. 40 से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी कम्प्यूटर योग्यता एवं चालन परीक्षण में फेल घोषित कर दिये जायेंगे.
हिंदी टाइपिंग और शॉर्टहैंड (आशुलेखन)
अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूची-I, पिछड़ा वर्ग अनुसूची-II के अभ्यर्थियों को हिंदी टाइपिंग (Kruti Dev 010) में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी आशुलेखन (शॉर्टहैंड) में 80 शब्द प्रति मिनट एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 25 शब्द और 80 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है. इससे कम स्पीड वाले अभ्यर्थी हिंदी टाइपिंग एवं शॉर्टहैंड में फेल घोषित कर दिये जायेंगे.