22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB VDO Recruitment 2025: ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर वैकेंसी, इस दिन से भरें फॉर्म

RSSB VDO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने Village Development Officer Recruitment 2025 के लिए 850 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यहां आप इसके बारे में डिटेल जानें.

RSSB VDO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और राजस्थान में रहते हैं, तो RSSB VDO भर्ती 2025 आपके लिए शानदार मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) के 850 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू होगी और 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां पूरी डिटेल देखें.

महत्वपूर्ण तारीखें (RSSB VDO Recruitment 2025)

प्रक्रियातारीख
आवेदन शुरू19 जून 2025
अंतिम तिथि18 जुलाई 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी

कितनी है पदों की संख्या? (RSSB VDO Recruitment 2025)

  • कुल पद: 850
  • पद नाम: ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  • भर्ती संस्था: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB).

कौन कर सकता है आवेदन? (RSSB VDO Recruitment 2025)

शैक्षणिक योग्यता

  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)
  • O Level कंप्यूटर कोर्स या कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
  • किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित योग्यता.

आयु सीमा (1 जनवरी 2026 को) (RSSB VDO Recruitment 2025)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को छूट:
  • सामान्य वर्ग की महिला व OBC/SC/ST पुरुष को: 5 साल
  • SC/ST/OBC/EWS महिला को: 10 साल (केवल राजस्थान निवासी).

आवेदन शुल्क कितना है? (RSSB VDO Recruitment 2025)

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC (क्रीमीलेयर)600
OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC/ST, दिव्यांग400

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- School Syllabus Change: शिक्षा का नया युग- अब बच्चे पढ़ेंगे अपने वीरों की कहानियां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel