25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JAC Board 10th Result 2023: मैट्रिक में लड़कों से ज्यादा पास हुईं लड़कियां, केटेगरीवाइज रिजल्ट यहां देखें

JAC Board 10th Result 2023|झारखंड में मैट्रिक और इंटर साइंस दोनों में लड़कियों ने टॉप किया है. केटेगरीवाइज पास करने वालों में भी लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में ज्यादा है. पूरा डिटेल यहां पढ़ें...

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार हर वर्ग में बेटियों ने बाजी मारी है. सामान्य से लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग सभी श्रेणियों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. कुल 4,07,559 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 1,93,569 लड़के और 2,13,990 लड़कियां पास हुईं हैं.

एससी, एसटी श्रेणी में बेटियों का प्रदर्शन बेहतर

सामान्य वर्ग में कुल 2,64,732 स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया है, जिसमें 1,27,909 लड़के और 1,36,823 लड़कियां हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के पास हुए कुल 16,850 स्टूडेंट्स में से 8,146 लड़के और 8,704 लड़कियां हैं. अनुसूचित जनजाति (एसटी) की बात करें, तो इस श्रेणी के 46,599 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें लड़कों की संख्या 20,203 और लड़कियों की संख्या 26,396 है.

पिछड़ा वर्ग की बात हो या अति पिछड़ा वर्ग की, इन श्रेणियों में भी बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है. पिछड़ा वर्ग के 55,904 स्टूडेंट्स ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. इनमें से 25,962 छात्र हैं और 29,942 छात्राएं. अति पिछड़ा वर्ग यानी मोस्ट बैकवर्ड क्लास के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि इस श्रेणी के 23,474 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 11,349 लड़के हैं, जबकि पास करने वाली लड़कियों की संख्या 12,125 है.

95.83 फीसदी आदिवासी बच्चे हुए पास

मैट्रिक की परीक्षा पास करने के मामले में जैक बोर्ड के आदिवासी बच्चों ने सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ दिया है. इस साल सामान्य वर्ग के 94.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अनुसूचित जाति के 95.83 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि 95.02 फीसदी आदिवासी बच्चे भी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. पिछड़ा वर्ग के 97.51 फीसदी और अति पिछड़ा वर्ग के 97.77 फीसदी स्टूडेंट्स ने मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली है.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, श्रेया बनी स्टेट टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट

मैट्रिक में पास हुए 95.38 फीसदी बच्चे

उल्लेखनीय है कि झारखंड बोर्ड में इस बार 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सबसे ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चे पास हुए हैं. उनके पास का प्रतिशत 97.77 फीसदी रहा. झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि ने नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के हॉल में मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें