36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JEE Main 2023 सत्र 1 की परीक्षा आज से शुरू, NTA ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस

JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र आज 24 जनवरी से शुरू होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र आज 24 जनवरी से शुरू होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन एडमिट कार्ड में तारीख, समय, परीक्षा केंद्र की जानकारी और रोल नंबर जैसी जानकारी होती हैय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

JEE Main 2023: ड्रेस कोड और परीक्षा के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें

1) छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कम ऊंची एड़ी के जूते या सैंडल पहनें. निर्देशों के अनुसार उन्हें जूतों जैसे जूतों से बचना चाहिए.

2) परीक्षा केंद्र में लंबी बाजू के कपड़े की अनुमति नहीं है, इसलिए आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनें. यदि आप धार्मिक उद्देश्य के लिए एक विशिष्ट पोशाक पहनते हैं तो अनिवार्य तलाशी के लिए परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचें.

3) वेरिफिकेशन के लिए अपने एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, फोटोग्राफ आदि का प्रिंटआउट ले लें.

4) परीक्षा केंद्र के अंदर हैंडबैग और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं है.

5) टोपी, दुपट्टा, धूप का चश्मा, घड़ियां आदि न ले जाएं। परीक्षा कंसोल घड़ी दिखाएगा ताकि उम्मीदवार समय को ट्रैक कर सकें.

6) छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे अपने प्रवेश पत्र की भौतिक प्रति नहीं ले जा रहे हैं तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।.

JEE Main 2023 Exam Date

इंजीनियरिंग परीक्षा (पेपर 1, बीई/बीटेक) 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और फरवरी को दो पालियों में प्रतिदिन आयोजित की जाएगी. पेपर 2, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग पेपर 28 जनवरी को एक शिफ्ट में होगा. दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी.

JEE Main 2023: 13 भाषाओं में हो रही परीक्षा

परीक्षा 13 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.

JEE Main 2023 : किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

जेईई (मेन) – 2023 सत्र 1 के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं या jeemain23@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें