32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSI CS Professional Topper List: सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में लड़कियों ने लहराया परचम, टॉप-3 में सिर्फ एक लड़का

ICSI CS Professional Topper List: आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है जिसमें सिलेबस 2017 के तहत तीन लड़कियों ने टॉप किया है और सिलेबस 2022 की टॉपर लिस्ट में चार छात्रों के नाम शामिल हैं, यहां देखें पूरी टापर लिस्ट.

ICSI CS Professional Topper List: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 25 फरवरी 2025, अपनी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव दिसंबर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र के तहत आयोजित की गई थी. परिणाम को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, और उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही, परीक्षा के टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है, जिसमें विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं. सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी गई है. सिलेबस 2017 के तहत आयोजित परीक्षा में तीन लड़कियों ने टॉप किया है, जो उनके मेहनत और समर्पण का परिणाम है. वहीं, सिलेबस 2022 के प्रोफेशनल प्रोग्राम की टॉपर लिस्ट में चार छात्रों के नाम शामिल हैं, जिनमें से तीन लड़कियां हैं. यह महिला उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरता है, जो यह दर्शाता है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं.

ICSI CS 2022 सिलेबस का टाॅपर लिस्ट

रैंकउम्मीदवार का नाम
1याशी धरम मेहता
2पी नितिन थेजा
3पर्विंदर कौर
3नित्या शेखर शेठी
4जिगीषा अग्रवाल
5कीर्ति गुलाटी
5निकिता डांगी
6पलक विनोद मेहता
7स्पूर्थी एम
8देधिया आस्था निलेश
9निष्ठा सेठी
10यश्वी नितेश जैन
11खुशी गोयल
12गुंजन अग्रवाल
13अवनि पोरवाल
14कृति अशुतोष आचार्य
15जीत राकेश शेठ
16गुंजन गर्ग

ICSI CS 2017 सिलेबस का टाॅपर लिस्ट

रैंकउम्मीदवार का नाम
1काशिश गुप्ता
2रुचि एस जैन
3दिव्यानी निलेश सावना
4निखिल शर्मा
5निर्वाण सेठी
6ब्रायसिल स्टेनी मैथियास
7जयदीप दह्याभाई प्रजापति
8दीपांजलि दीप
8ईशिका गुप्ता
8जिज्ञासा चौधरी
9दिव्या अग्रवाल
9मुस्कान गुप्ता
9इराम खान
9मिथुना नायर एसपी
10हेमंत कुमार शर्मा

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Success Story: राशन दुकानदार की बेटी बनी पायलट, सपनों की उड़ान के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें