SSC CHSL 2025 Self Slot Booking: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से SSC CHSL 2025 टियर 1 परीक्षा को लेकर नया ऑप्शन दिया गया है. इस बार कैंडिडेट्स के पास खुद से एग्जाम डेट, सेंटर और शिफ्ट बुक करने का मौका मिल रहा है. ऐसे में कई सवाल सामने आते हैं कि SSC CHSL में सेल्फ स्लॉट बुकिंग क्या है? क्या इससे एग्जाम देना आसान हो जाएगा? बुकिंग कैसे करनी है? आइए ऐसे ही सवालों का जवाब यहां आसान भाषा में जानते हैं.
SSC CHSL 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा?
SSC CHSL 2025 के लिए टियर 1 की परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी. पहले यह परीक्षा 8 सितंबर से 18 सितंबर तक होने वाली थी. कुछ कारणों से एग्जाम की डेट बढ़ा दी गई. एग्जाम सेंटर, डेट और शिफ्ट चुनने के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है. बुकिंग के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
What is Self Slot Booking in SSC CHSL: क्या है सेल्फ स्लॉट बुकिंग?
SSC ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक नया फीचर दिया है. अब आप खुद तय कर सकते हैं कि किस शहर, तारीख और शिफ्ट में परीक्षा देना चाहते हैं. यह सुविधा 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. आपको SSC के कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
SSC CHSL 2025 Self Slot Booking Notice PDF यहां चेक करें.
लॉगिन करने के बाद आपको वही 3 शहर दिखेंगे, जो आपने फॉर्म भरते समय चुने थे. इन शहरों में जो स्लॉट (तारीख और शिफ्ट) खाली होंगे, आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं. ध्यान रहे कि अगर आपने क्षेत्रीय भाषा (जैसे हिंदी, बंगाली आदि) में परीक्षा चुनी है, तो आपके लिए तारीख और शिफ्ट के विकल्प सीमित हो सकते हैं.
स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन
सेल्फ स्लॉट बुकिंग में स्लॉट बुक करने का विकल्प मिलेगा. अगर अगर आपके चुने हुए शहरों में स्लॉट भर गए हैं तो सिस्टम आपको कुछ नए शहरों की लिस्ट देगा. उनमें से किसी एक शहर को चुन सकते हैं, लेकिन उस स्थिति में तारीख और शिफ्ट SSC अपने अनुसार तय करेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- एक बार आपने तारीख, शहर और शिफ्ट चुन ली तो बाद में उसे बदल नहीं सकते. इसलिए ध्यान से और सोच-समझकर चयन करें.
- अगर आप 22 से 28 अक्टूबर के बीच लॉगिन करके अपनी पसंद नहीं बताते हैं, तो SSC मानेगा कि आप परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते.
- SSC पोर्टल पर एक गाइड डॉक्युमेंट (स्क्रीनशॉट्स सहित) भी उपलब्ध करवाएगा, जिसमें पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी.
- SSC पोर्टल पर सेल्फ स्लॉट बुकिंग के बाद कैंडिडेट्स प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: बिहार गन्ना उद्योग विभाग में नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई
SSC CHSL के लिए स्लॉट कैसे चुनें?
उम्मीदवार 22 से 28 अक्टूबर 2025 के बीच SSC पोर्टल ssc.gov.in पर लॉगिन कर अपने शहर, तारीख और शिफ्ट चुन सकते हैं. तीन शहरों में से किसी एक शहर में उपलब्ध स्लॉट देखकर उसे फाइनल करना होगा. एक बार चयन करने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
SSC CHSL 2025 में कितने पदों पर होगी भर्तियां?
SSC CHSL 2025 के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक रिक्तियों की घोषणा की गई है. इस बार 3131 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इनमें LDC, DEO और Postal Assistant जैसे पद शामिल हैं.
क्या SSC CHSL टियर 2 क्वालीफाइंग है?
नहीं, SSC CHSL टियर 2 केवल क्वालीफाइंग नहीं है. इसके अंक मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं. उम्मीदवारों को टियर 1 और टियर 2 दोनों में प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है. इसलिए दोनों चरणों में अच्छे अंक लाना जरूरी है.
सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन क्या है?
सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन एक सुविधा है जिसमें उम्मीदवार खुद तय कर सकते हैं कि वे किस तारीख, शहर और शिफ्ट में परीक्षा देना चाहते हैं. SSC ने इसे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए शुरू किया है ताकि वे अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा दे सकें.

