JEE Advanced 2026: जेईई परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 मई को है एग्जाम

JEE परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो क्रेडिट-फ्रीपिक)
JEE Advanced 2026 Exam Date: जेईई एडवांस परीक्षा मई महीने में होगी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की ने परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है. अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आइए यहां जानते हैं जेईई एडवांस परीक्षा की योग्यता क्या है.
JEE Advanced 2026 Exam Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे स्टूडेंट जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. जेईई एडवांस परीक्षा मई महीने में होगी.
JEE Advanced 2026 Exam Date: दो पेपर में इस दिन होगी परीक्षा
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस 2026 परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी. इस दिन पेपर 1 और पेपर 2 सीबीटी मोड में होगी. पेपर 1की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी. वहीं पेपर 2 परीक्षा 2:30 बजे से लेकर 5:30 पीएम बजे तक होगी. परीक्षा देशभर में आयोजित की जाएगी.
Who Can Apply for JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?
जेईई मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले में से टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस (JEE Advanced 2026) परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2000 का होना चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 2024 की पीसीएम की डिग्री होनी चाहिए. वहीं 2025 में 12वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडे्टस भी जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- JEE And GATE Difference: जेईई या गेट? जानिए कौन सी परीक्षा है ज्यादा टफ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




