25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? जानिए आयु सीमा, योग्यता और कटऑफ

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के प्रश्न होंगे. पात्रता के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन में टॉप 2,50,000 रैंक में होना चाहिए. इस परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT और अन्य प्रमुख किताबें मददगार साबित होंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

JEE Advanced 2025 in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई 2025 (रविवार) को आयोजित होगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनके लिए कुल 6 घंटे का समय मिलेगा. पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. (JEE Advanced 2025 Exam Date in Hindi)

JEE Advanced Eligibility Criteria in Hindi: पात्रता मानदंड और आयु सीमा 

जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 में शीर्ष 2.5 लाख रैंक के भीतर होना अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवार ने 2024 या 2025 में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हों.  सामान्य वर्ग के लिए 12वीं में न्यूनतम 75% अंक, जबकि SC/ST और PwD वर्ग के लिए यह सीमा 65% रखी गई है. विकल्प के तौर पर संबंधित बोर्ड के शीर्ष 20 परसेंटाइल में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र भी पात्र माने जाएंगे. 

पात्रता के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद होना चाहिए. हालांकि, SC/ST और PwD उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है. कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकता है, वह भी लगातार दो वर्षों में. 

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के तहत, वे छात्र जिन्होंने 5 से 18 नवंबर 2024 के बीच अपनी पढ़ाई छोड़ी थी, उन्हें 2025 में एक अतिरिक्त (तीसरा) प्रयास करने की अनुमति दी गई है. यह छूट विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दी गई है. 

JEE Advanced Exam Pattern in Hindi: परीक्षा पैटर्न

जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2, दोनों पेपर की कुल अवधि 6 घंटे होती है.  प्रत्येक पेपर में तीन विषय शामिल रहते हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) और मैचिंग या पैराग्राफ आधारित प्रश्न शामिल किए जाते हैं, जो अभ्यर्थियों की अवधारणात्मक समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता को परखते हैं. 

JEE Advanced 2025: मार्किंग स्कीम (2024 के आधार पर)

  • MCQs (एकल सही): सही उत्तर के लिए +3 या +4 अंक, गलत के लिए -1 अंक.
  • MCQs (एक से अधिक सही): सभी सही उत्तरों के लिए +4 अंक, आंशिक सही के लिए आंशिक अंक, गलत के लिए -2 अंक.
  • NAT प्रश्न: सही उत्तर के लिए +3 या +4 अंक, कोई नकारात्मक अंकन नहीं.
  • मैचिंग/पैराग्राफ प्रश्न: सही उत्तर के लिए +2 से +4 अंक, गलत के लिए -1 या कोई नकारात्मक अंकन नहीं.

JEE Advanced Syllabus 2025 in Hindi: सिलेबस

जेईई एडवांस्ड 2025 का सिलेबस कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर आधारित है. इसमें गहरे कॉन्सेप्ट की समझ और समस्या-समाधान क्षमता की परीक्षा ली जाती है. 

  • भौतिकी: मैकेनिक्स, थर्मोडायनामिक्स, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स, मॉडर्न फिजिक्स
  • रसायन विज्ञान: फिजिकल केमिस्ट्री: स्टॉइकियोमेट्री, थर्मोडायनामिक्स, केमिकल इक्विलिब्रियम. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री: पीरियॉडिक टेबल, केमिकल बॉंडिंग, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री: हाइड्रोकार्बन, फंक्शनल ग्रुप, रिएक्शन मैकेनिज्म
  • गणित: बीजगणित, त्रिकोणमिति, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर

 परीक्षा की तैयारी के लिए सुझाई गई किताबें


भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए विषयवार कुछ प्रमुख पुस्तकों की सिफारिश की गई है. भौतिकी के लिए छात्र HC वर्मा, NCERT और IE Irodov की सहायता ले सकते हैं. ये किताबें अवधारणाओं को स्पष्ट करने और सवालों के अभ्यास में मददगार होती हैं.  रसायन विज्ञान में NCERT के अलावा फिजिकल के लिए P Bahadur, इनऑर्गेनिक के लिए JD Lee और ऑर्गेनिक के लिए MS Chauhan को उपयोगी माना जाता है.  वहीं गणित के लिए RD Sharma, SL Loney और Arihant सीरीज अच्छी मानी जाती हैं, जो विभिन्न स्तरों के प्रश्नों के अभ्यास के लिए उपयुक्त हैं. (JEE Main Preparation Tips in Hindi)

2024 के आधार पर संभावित कट-ऑफ

पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, GEN-EWS/OBC-NCL वर्ग के लिए संभावित कट-ऑफ 98 अंक रही.  SC/ST/PwD वर्ग के लिए यह कट-ऑफ 54 अंक थी. वहीं, प्रीपेरेटरी कोर्स में शामिल होने के लिए न्यूनतम 27 अंक आवश्यक थे. ये आंकड़े आगामी परीक्षाओं की तैयारी की योजना बनाने में विद्यार्थियों की मदद कर सकते हैं. 

नोट: यहां दी गई किताबों की जानकारी एक बेसिक आधार पर है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी के लिए अपनी इच्छा और आवश्यकता के अनुसार अन्य किताबों का भी चयन कर सकते हैं. साथ ही, जेईई एडवांस्ड 2025 की कट-ऑफ हर साल परीक्षा की कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करती है, इसलिये कट-ऑफ इस बार कम या ज्यादा भी हो सकती है.

पढ़ें: Best BTech College: Google और Apple जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट देता है यूपी का ये कॉलेज, JEE मेन स्कोर से पाएं एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel