35.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

JAC Exam Dates 2025: JAC इंटर और मैट्रिक के प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू, इस महीने जारी होगा रिजल्ट

JAC Exam Dates 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी सोमवार से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दीं, इसी महीने जारी होगा रिजल्ट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

JAC Exam Dates 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी सोमवार से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है. ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी. साथ ही खुशी की बात यह है कि इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अलावा JAC कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी आज से शुरू होंगी.

कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5.17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे

कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5.17 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहले ये परीक्षाएं 28 से 30 जनवरी के लिए निर्धारित थीं, लेकिन JAC अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गईं.

10 मार्च को होने वाली कक्षा 8 की परीक्षा में पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा विषय शामिल है, इसके बाद दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

कक्षा 9 की परीक्षाएं 11 और 12 मार्च को निर्धारित हैं

कक्षा 9 की परीक्षाएं 11 और 12 मार्च को निर्धारित हैं और ये तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी. 11 मार्च को होने वाली परीक्षा में पहली पाली में हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, उसके बाद दूसरी पाली में गणित और विज्ञान की परीक्षा होगी. 12 मार्च को होने वाली परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषा विषय शामिल होंगे.

ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी

कक्षा 8 और 9 दोनों के लिए परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. कक्षा 8वीं और 9वीं के आंतरिक मूल्यांकन के अंक 18 से 30 मार्च तक JAC वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

JAC Exam Dates 2025: मध्याह्न भोजन का प्रावधान

कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद, परीक्षा केंद्र पर छात्रों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यदि परीक्षा केंद्र हाईस्कूल में है तो जेएसी बोर्ड की ओर से नजदीकी मिडिल स्कूल में मिड-डे मील तैयार कर छात्रों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

मई में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है

होली के बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों पर भेज दी जाएंगी और मार्च के अंतिम सप्ताह में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की सुविधा के लिए राज्य भर में करीब 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मई में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel