16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Todays Current Affairs in Hindi: 7 सितंबर 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स

Todays Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं. इसलिए यहां 7 सितंबर 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Todays Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Todays Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वे भविष्य और उसमें अपनी भूमिका के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए तैयार होते हैं. इसलिए यहां 7 सितंबर 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Todays Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 सितंबर यानि आज के लिए करंट अफेयर्स (Todays Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं-

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगे: विदेश मंत्रालय
  • एम्स दिल्ली ने पंजाब और उत्तरी भारत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए 22 सदस्यीय चिकित्सा दल तैनात किया है
  • सिक्किम के कर्मा टेम्पो एथेनपा को 2025 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला
  • केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि सरकार बंदरगाह क्षमता, जहाजरानी, ​​जहाज निर्माण और अंतर्देशीय जलमार्गों को बेहतर बनाने के लिए 80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ 2047 तक समुद्री क्षेत्र में क्रांति लाने का लक्ष्य लेकर चल रही है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है
  • पंजाब में पानी के बहाव से राहत मिली; राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत रूस सहित जहां भी संभव हो, तेल खरीदना जारी रखेगा
  • केंद्रीय टीम ने भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी और उधमपुर जिलों का दौरा किया
  • कृषि मंत्री शिवराज चौहान पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेंगे
  • हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत मिली; अब तक 360 लोगों की जान जा चुकी है
  • उत्तराखंड: चारधाम यात्रा फिर से शुरू, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग अभी भी बंद
  • पंजाब के राज्यपाल ने राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 100 टन चारा भेजा.

इसे भी पढ़ें- SBI PO Mains Admit Card 2025 जारी, 13 सितंबर को होगी परीक्षा, देखें डिटेल यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel