Bihar SSC recruitment : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के माध्यम से विभिन्न विभागों/ कार्यालयों में स्टेनोग्राफर के 432 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्राप्त होगा. अन्य राज्य के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन के पात्र होंगे.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करने के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग की दक्षता और कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी रखनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : RRB NTPC recruitment : युवाओं के लिए रेलवे में बंपर वेकेंसी, 8868 पदों पर मांगे गये आवेदन
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों के लिए चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता जांच से संबंधित वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटा, 15 मिनट की होगी. प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले युवाओं को मुख्य परीक्षा व स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा.
जानें वेतन के बारे में
स्टेनोग्राफर के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://www.onlinebssc.com/steno25/awscdn/notice/07_25_ADVT.pdf

