23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Assam HS result 2025 OUT: असम 12वीं का रिजल्ट जारी, ahsec.assam.gov.in पर इस लिंक से देखें

Assam HS Result 2025 घोषित कर दिया गया है. AHSEC (असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जारी किया है. छात्र वहां जाकर रोल नंबर डालकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. साइट स्लो होने पर वैकल्पिक रिजल्ट लिंक या मोबाइल ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Assam HS result 2025 OUT in Hindi: असम बोर्ड कक्षा 12वीं (HS) का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर चेक कर सकेंगे. असम HS की आखिरी परीक्षा 13 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच कराई गई थी. 

रिजल्ट कहां और कैसे देखें? (Assam HS result 2025 OUT)

  • असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्र इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
  • ऑफिशियल वेबसाइट: ahsec.assam.gov.in
  • उपोलोब्धा मोबाइल ऐप (केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए)
  • SMS सेवा के जरिए
  • रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 OUT Soon: अपलोड हो रहा एमपी बोर्ड का रिजल्ट! किसी भी समय हो सकता है जारी, यहां सबसे पहले देखें

उपोलोब्धा ऐप से रिजल्ट कैसे देखें? (Assam HS result 2025 OUT)

  • Google Play Store से ‘Upolobdha’ ऐप डाउनलोड करें
  • ऐप खोलें और रोल नंबर व जन्म तिथि भरें
  • अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें और सेव करें.

असम 12वीं परिणाम 2025 एसएमएस से कैसे देखें?

जो छात्र मोबाइल एसएमएस के माध्यम से असम 12वीं परिणाम 2025 की जांच करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • अपने मोबाइल पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें
  • एक नया संदेश बनाएं: ASSAM12(रोल नंबर)
  • एसएमएस संदेश को इस नंबर पर भेजें – 56263
  • आपको जल्द ही अपने मोबाइल फोन पर अपना असम HS परिणाम प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट

असम 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

असम HS परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए सभी छात्रों को हर विषय में न्यूनतम पास मार्क्स से ज्यादा अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र तीन या उससे कम विषयों में पास नहीं हो पाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है.असम 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद ही सुधार परीक्षा (कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट) के लिए आवेदन और परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel