27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNV Admission 2026: नवोदय में पढ़ाई का सपना होगा पूरा, JNV कक्षा 6 एडमिशन के फॉर्म भरें आज से

JNV Admission 2026: JNVST 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 1 जून से 29 जुलाई 2025 तक कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पात्रता, दस्तावेज और तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

JNV Admission 2026: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में नामांकन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र 1 जून 2025 से लेकर 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से समिति की आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर किया जा सकता है.

परीक्षा की तारीखें घोषित

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी.

  • पहला चरण: 13 दिसंबर 2025
  • दूसरा चरण: 11 अप्रैल 2026

हर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए लगभग 80 सीटें निर्धारित होती हैं. प्रवेश के लिए छात्रों को इस चयन परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है.

पात्रता व आयु सीमा

  • छात्र का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए.
  • छात्र उसी जिले का निवासी हो जहाँ से वह आवेदन कर रहा है.
  • छात्र ने कक्षा 5 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो या वह वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5 का प्रमाण पत्र

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें तीन विषय शामिल रहेंगे:

  • अंकगणित
  • भाषा
  • मानसिक योग्यता

परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 40 मिनट का समय मिलेगा. खास बात यह है कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंक (Negative Marking) नहीं होगा.

कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर जाएं.
  • “Class 6 Admission 2026” लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लें.

Also Read: IPS Resignation: सेलिब्रिटी लुक वाली IPS ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें डांसर राघव जुयाल से क्या है कनेक्शन

Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel