10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में फिर युवती को पेट्रोल छिड़क कर जलाया, आरोपी युवक गिरफ्तार, सीएम हेमंत बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

दुमका में एक बार फिर युवती को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया. आरोपी राजेश राउत नामक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.

दुमका: एक युवक ने दुमका में 19 वर्षीय युवती को घर से बाहर बुलाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी . इससे युवती बुरी तरह झुलस गयी. गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम राजेश राउत है. युवती को गंभीर हालत में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रांची पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना दुमका जिले के जरमुंडी स्थित भालकी लगवा गांव अंतर्गत भरतपुर टोला में गुरुवार की रात में हुई.

जरमुंडी थाना में मामला दर्ज किया गया है. युवती का तीन साल से शोषण हो रहा था, इसलिए हत्या की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 08 भी कांड में जोड़ी गयी है. दुमका से रेफर किये जाने से पहले प्रशासनिक स्तर से युवती के परिजनों को बेहतर इलाज के लिए एक लाख का चेक उपलब्ध कराया गया था. इधर, देर रात रिम्स में शव का पोस्टमार्टम किया गया. फिर शव लेकर परिजन दुमका चले गये.

युवती की शादी नहीं होने देना चाहता था आरोपी : 

आरोपी युवक राजेश कुमार राउत की फरवरी में शादी हो चुकी थी. इसके बावजूद वह युवती की शादी कहीं होने नहीं देना चाहता था. युवती की शादी तय हो गयी थी. वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार की रात वह खाना खाकर नानी के साथ घर में सोयी हुई थी. रात के लगभग 12:30 बजे घर की बिजली कट गयी. रात करीब पौने एक बजे आरोपी राजेश घर पर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया. उसने युवती को घर से बाहर निकाल कर बोतल में अपने साथ लाये पेट्रोल को शरीर पर उड़ेल कर लाइटर से आग लगा दी.

राजेश राउत ने दी थी धमकी : दुमका में जैसे लड़की को जलाया था, वैसे ही जला देंगे

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़िता का बयान लिया गया था. पीड़िता ने बताया था कि राजेश राउत गुरुवार की देर रात आया और उसने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. राजेश ने धमकी दी थी कि वह उसकी कहीं भी शादी नहीं होने देगा. उसने कहा था कि दुमका में जिस तरह से किशोरी को जलाकर मार दिया गया था, वह उसे भी जलाकर मार डालेगा.

जांच टीम का किया गया गठन

दुमका स्थित जरमुंडी की युवती को पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मारने में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एक सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश डीजीपी ने दिया है. जांच टीम का गठन किया गया है.

अगस्त में भी हुआ था ऐसा ही कांड

दुमका नगर के जरूवाडीह मुहल्ले में 23 अगस्त को ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक नाबालिग को मुहल्ले में ही रहनेवाले शाहरुख हुसैन ने अपने दोस्त नईम के साथ मिलकर पेट्रोल से जला दिया था.

दोषी पकड़े गये हैं, कड़ी कार्रवाई होगी : हेमंत 

सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका की घटना पर कहा है कि दुमका, कोडरमा और बोकारो की हर घटना की जानकारी है. सभी मामलों में कार्रवाई हो रही है. सभी आरोपी तुरंत पकड़े गये हैं. स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजा मिलेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह दुमका जरमुंडी की बिटिया के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हैं. दिवंगत बिटिया के परिजन को 10 रुपये लाख की सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel