20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : धनबाद रेल मंडल के एक अधिकारी व दो कर्मचारी पुरस्कृत

रेल मंत्री ने धनबाद मंडल के शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत सतीश कुमार चौधरी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल के पद पर कार्यरत आनंद कुमार चौरसिया को पुरस्कृत किया.

रेलवे बोर्ड स्तर पर 15 दिसंबर को 68वें केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह के अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी एवं तीन कर्मचारी को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया. लेवल क्रासिंग तथा रोड ओवर/अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स शील्ड संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेल एवं पश्चिम रेल को प्रदान किया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेल मंत्री से शील्ड प्राप्त किया. रेल मंत्री ने धनबाद मंडल के शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत सतीश कुमार चौधरी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल के पद पर कार्यरत आनंद कुमार चौरसिया को पुरस्कृत किया. वहीं धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर कुमार अंकित को पुरस्कृत किया गया है.

साथी फाउंडेशन ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित

सामाजिक संस्था साथी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवें वार्षिक क्विज प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा शनिवार को यहां की गयी. प्रतियोगिता में मदर हलीमा स्कूल के बच्चों ने प्रथम, मिल्लत हाई स्कूल ने द्वितीय तथा अब्दुल कय्युम अंसारी कॉलेज के छात्र तृतीय स्थान पर रहे. साथी फाउंडेशन ने बायपास रोड स्थित होटल ताज पैलेस में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया. वहीं शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक अबू तल्हा, मो. कलीमुद्दीन, मो इकबाल, तारिक इकबाल, निमा परवीन, तय्यबा परवीन, सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए हाजी जमीर आरिफ, इरशाद आलम एवं रवि शेखर, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ मासूम आलम को मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गया के सिविल जज अफजल आलम, विशिष्ठ युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह तथा डॉ इश्तियाक अहमद, डॉ पूजा, डॉ खालिद सैफुल्लाह, प्रो अमरेश भंडारी ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव इरफान आलम व मंच संचालन हाजी जमीर आरिफ ने किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. आयोजन में उपाध्यक्ष शुभांकर मित्रा, उमराज ताज, शकील अंसारी, सैयद सबाउद्दीन निशात ने अहम भूमिका निभायी.

Also Read: धनबाद : अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर, कोयला ले भागे धंधेबाज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel