9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : SNMMCH अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही, सर्जिकल ICU में बिना ऑक्सीजन हो रहा मरीजों का इलाज

SNMMCH : एसआइसीयू में ऑक्सीजन के बिना ही मरीजों का इलाज चल रहा है. एसआइसीयू में जंबो सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन एसआइसीयू के बेड तक पहुंचायी जाती है.

धनबाद, विक्की प्रसाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सर्जिकल आइसीयू (एसआइसीयू) में पिछले दो दिनों से मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. एसआइसीयू में ऑक्सीजन के बिना ही मरीजों का इलाज चल रहा है. एसआइसीयू में जंबो सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है. पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन एसआइसीयू के बेड तक पहुंचायी जाती है. इसके लिए पुरानी इमरजेंसी के समीप जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर का सप्लाई रूम बनाया गया है. दो दिन पूर्व ही जंबो सिलिंडर का ऑक्सीजन समाप्त हो चुका है. ऐसे में एसआइसीयू में भर्ती मरीजों का इलाज बिना ऑक्सीजन ही चल रहा है. वर्तमान में काम चलाने के लिए छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर एसआइसीयू में रखा गया है. जरूरत के अनुसार मरीज के बेड पर ले जाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार पूजा से पूर्व ही ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाई करने वाली एजेंसी को ऑर्डर दिया गया है, लेकिन अब तक एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया नहीं करायी गयी है.

आठ जंबो सिलिंडर पड़े हैं खाली

पुरानी इमरजेंसी के समीप बने ऑक्सीजन सप्लाई रूम में आठ जंबो सिलिंडर रखे गये हैं. जरूरत के अनुसार गैस पाइपलाइन से जोड़ कर सिलिंडर से एसआइसीयू में भर्ती मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है. दो दिनों से सभी आठ जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर खाली पड़े हुए हैं.

गंभीर मरीज पहुंचने पर बढ़ेगी परेशानी

वर्तमान में एसआइसीयू में कुल छह मरीज भर्ती हैं. राहत की बात है कि अभी एक भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है. इस बीच अगर कोई गंभीर स्थिति का मरीज एसआइसीयू पहुंचता है तो चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

एसआइसीयू में इसलिए ऑक्सीजन जरूरी  

सर्जिकल आइसीयू में गंभीर मरीजों को भर्ती लिया जाता है. सड़क दुर्घटना में घायल, मारपीट में गंभीर रूप से घायल, विभिन्न ऑपरेशन के बाद मरीजों को एसआइसीयू में ऑब्जर्वेशन में रख चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसे में कई मरीजों को भर्ती लेने के साथ ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. खासकर ऑपरेशन के बाद मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना बेहद जरूरी है. एसआइसीयू में तत्काल ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है. जब तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, तब तक गंभीर मरीजों को नयी इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक

Also Read: झारखंड : पलामू पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 10 पुड़िया हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel