11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : बारिश से पहले नहीं हो पाया मकई का वितरण, किसानों को मुफ्त में दिया जाना था बीज

राज्य सरकार की बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन से देवघर में कृषि विभाग को बरसात से पहले ही 100 क्विवंटल बीज मुहैया करा दिया गया था, लेकिन विभाग एक दाना मकई का बीज किसानों के बीच नहीं बांट पाया.

देवघर, अमरनाथ पोड्डर : सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए कम पानी में वैकल्पिक खेती के लिए किसानों के बीच मुफ्त में वितरण किये जाने वाला 100 क्विंटल मकई के बीज देवघर कृषि कार्यालय में पड़े रह गये. राज्य सरकार की बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन से देवघर में कृषि विभाग को बरसात से पहले ही 100 क्विवंटल बीज मुहैया करा दिया गया था, लेकिन विभाग एक दाना मकई का बीज किसानों के बीच नहीं बांट पाया.

लेकिन अब बारिश खत्म हो गयी है और बीज कार्यालय में पड़ा है. दरअसल नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन ने मकई के बीज का ट्रीटमेंट हल्की बारिश में भी खेती के लिए किया था. आपको बता दें कि अगर अगर मकई बीज की बोआई हो जाती तो सितंबर अंतिम सप्ताह व अक्तूबर प्रथम सप्ताह के बीच हुई बारिश से मकई का उत्पादन काफी हो सकता था. हालांकि विभाग अब इस बीज को रबी के मौसम में बांटने की तैयारी में है.

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन द्वारा समय पर बीज नहीं उपलब्ध कराए जाने से बरसात से पहले बीज का वितरण नहीं हो पाया. बरसात के अंतिम समय पर बीज प्राप्त हुआ है. हालांकि रबी फसल में भी मकई की खेती की जा सकती है. हल्की नमी में भी मकई का उत्पादन अच्छे से हो जाता है.

– केके कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर

Also Read: देवघर में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel