19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Mayor Election: बीजेपी और ‘आप’ फिर आमने-सामने, शैली ओबेरॉय को टक्कर देंगी शिखा राय

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में बीजेपी ने शिखा राय को बतौर महापौर उम्मीदवार खड़ा किया है. दिल्ली की वर्तमान मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को ही खत्म हो चुका है. लेकिन चुनाव होने तक वो मेयर का कार्यभार संभाल रही हैं.

Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी ने शिखा राय को बतौर महापौर उम्मीदवार खड़ा किया है. वहीं, उपमहापौर पद के लिए पार्टी ने सोनी पांडे को मैदान में उतराने का फैसला लिया है. दोनों कल यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अपना पर्चा भरा. दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इससे पहले AAP की शैली ओबेरॉय और अली मोहम्मद इकबाल ने महापौर और उपमहापौर पदों के लिए सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था.

खत्म हो चुका है दिल्ली की मेयर का कार्यकाल: गौरतलब है कि दिल्ली की वर्तमान मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को ही खत्म हो चुका है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इशपर कहा था कि फिर से चुनाव होने तक शैली ओबेराय मेयर का कार्यभार संभाली रहेंगी. बता दें, पिछले साल यानी 2022 के दिसंबर महीने में एमसीडी चुनाव हुए थे. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. मेयर पद के चुनाव में बीजेपी से तनातनी और हंगामे के बाद दिल्ली की मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को चुना गया था और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बने थे.

कौन हैं शिखा राय: वहीं, दिल्ली की मेयर और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को बीजेपी की शिखा राय टक्कर दे रही हैं. बता दें, शिखा राय ग्रेटर कैलाश-प्रथम वार्ड से पार्षद हैं. बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. मेयर चुनाव को लेकर एमसीडी ने कल यानी मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि महापौर और उपमहापौर पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र सचिव कार्यालय को प्राप्त हुए हैं. इससे पहले शैली ओबेरॉय ने फरवरी में हुए एमसीडी मेयर चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया था.

किसके पास कितनी सीट: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 सालों से जीत के रिकॉर्ड को तोड़कर  दिसंबर में हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2022 में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी के हिस्से 104 सीटें आयी थीं.  चुनाव में कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटें मिली थी. 

Also Read: Weather Updates: 9 राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, पारा जा सकता है 45 के पार, स्कूल-कॉलेज बंद

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel