30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime In Delhi: दिल्ली में शख्स ने लिव-इन पार्टनर को उतारा ‘मौत के घाट’, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

Crime In Delhi: पुलिस के मुताबिक, आरोपी उसकी हत्या करने के बाद अपनी कार में पंजाब भाग गया. वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. तकनीकी निगरानी रखी गई और विशेष तकनीकी जांच की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया, आरोपी को पंजाब में ढूंढ लिया गया.

Murder In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर इलाके में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया गया. स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव के मुताबिक, 2 दिसंबर 2022 को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह उम्र 45 साल और संगम अपार्टमेंट, पश्चिम विहार ईस्ट, नई दिल्ली निवासी को उसके पैतृक गांव अलीपुर जिला पटियाला, पंजाब गिरफ्तार किया. जानकारी हो कि रेखा रानी की हत्या के मामले में आरोपी वांछित था. इस संबंध में 1 दिसंबर 2022 को थाना तिलक नगर में आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

हत्या करने के बाद अपनी कार में पंजाब भाग गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उसकी हत्या करने के बाद अपनी कार में पंजाब भाग गया. वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. तकनीकी निगरानी रखी गई और विशेष तकनीकी जांच की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया, आरोपी को पंजाब में ढूंढ लिया गया. बता दें कि आरोपी की कार को टोल नाके से ट्रैक किया गया और आरोपी को पंजाब में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41.1 (डी) के तहत गिरफ्तार किया गया है. वह पहले भी सात जघन्य मामलों में शामिल है जिनमें फिरौती के लिए अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि शामिल हैं.

जानिए पूरा घटनाक्रम

वर्तमान मामला तिलक नगर, दिल्ली के गणेश नगर निवासी रेखा रानी की पुत्री के बयान पर दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसने बताया कि वह गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, फतेह नगर, दिल्ली में 10वीं कक्षा की छात्रा है. वह अपने घर पर अपनी मां और चाचा मनप्रीत के साथ रहती है. उनका माइग्रेन का इलाज चल रहा है. 1 दिसंबर को जब वह सुबह 6 बजे उठी तो उसके चाचा मनप्रीत ने उसे गोलियां दीं और सोने को कहा. जब उसे शक हुआ तो उसने मनप्रीत से मां का पता पूछा. उसने बताया कि वह बाजार गई थी. उसने इस घटना के बारे में अपने चचेरे भाई को फोन किया और पश्चिम विहार में अपने चचेरे भाई के घर चली गई. उन्होंने मदद के लिए पुलिस को फोन किया और अपने गणेश नगर स्थित घर को बंद पाया. उसने आगे कहा कि मनप्रीत और उसकी मां के बीच कुछ समय से पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. उसे शक है कि मनप्रीत ने उसकी मां को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने घर का दरवाजा खोला और उसकी मां को मृत पाया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि रेखा के शरीर पर उसके चेहरे और गर्दन पर कई चोट के निशान थे, उसकी दाहिनी अनामिका कटी हुई थी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: दूसरे चरण के चुनाव में ये 6 सीटें सबसे ज्यादा अहम, इन दिग्गजों का भविष्य होगा तय
क्राइम ब्रांच ने आरोपी मनप्रीत को पकड़ा

स्थानीय सूचना, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी, सीडीआर विश्लेषण के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी मनप्रीत को पकड़ने के लिए काम शुरू कर दिया है. उसे ट्रैक करने के लिए गुप्त मुखबिरों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आरोपी बार-बार अपना पता और ठिकाना बदल रहा था. तकनीकी निगरानी रखी गई और आरोपी का पता लगाने के प्रयास किए गए और विशेष तकनीकी जांच की मदद से आरोपी का पता लगाया गया और उसे पकड़ा गया.

2015 में रेखा के संपर्क में आया था आरोपी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साल 2015 में वह रेखा के संपर्क में आया था. वे प्यार में पड़ गए और तिलक नगर के गणेश नगर में रेखा के साथ लिव-इन में रहने लगे. धीरे-धीरे रेखा उनके बारे में असुरक्षित महसूस करने लगी और उन्होंने न तो उन्हें अपने परिवार से बात करने दी और न ही उनसे मिलने दी. मनप्रीत रेखा के साथ रिश्ते में फंसा हुआ महसूस कर रहा था. इसलिए, उसने उसे खत्म करने की योजना बनाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें