9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Infection : दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, दो महीने बाद मिले सबसे ज्यादा मरीज

Coronavirus Infection Delhi Latest News Updates देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने की खबर से सरकार की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए हैं, जो कि लगभग बीते दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक हैं. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस प्रकाश में आए थे.

Coronavirus Infection Delhi Latest News Updates देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने की खबर से सरकार की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए हैं, जो कि लगभग बीते दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक हैं. इससे पहले 8 जनवरी को 444 केस प्रकाश में आए थे.

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस की महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई है. जबकि, दिल्‍ली में 409 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,439 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी को 585 मामले सामने आये थे. वहीं, 4 जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे. इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे. फिलहाल, दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है और कोरोना संक्रमण की दर 0.59 प्रतिशत है.

बुलेटिन के मुताबिक, होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 1028 रिकॉर्ड की गई. साथ ही रिकवरी दर 98 फीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 97.98 फीसदी है, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे कम है. 23 जनवरी को रिकवरी दर 97.99 फीसदी पर थी. दिल्ली भर के अस्पतालों की बात करें तो कुल 5711 बेड हैं. जिसमें से 579 पर मरीज भर्ती हैं. बाकी 5132 अभी भी खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5525 बेड हैं, जिनमें से सिर्फ चार पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं.

Also Read: OTT Platforms : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की, नए नियमों पर हुई चर्चा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel