13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, अगस्त में ऐसे बढ़ रहा संक्रमण, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में पांच अगस्त के बाद से तीन दिन को छोड़कर तेजी से वृद्धि देखी गई है . इन तीन दिनों में पिछले दिन की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई थी. दिल्ली में पांच अगस्त को इलाज करा रहे लोगों की संख्या 10,072 जबकि इससे पहले चार अगस्त को यह संख्या 9,897 थी. तब से दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच अंकों में रही है. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,544 नए मामले सामने आए, जो अगस्त महीने में सबसे अधिक हैं.

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में पांच अगस्त के बाद से तीन दिन को छोड़कर तेजी से वृद्धि देखी गई है . इन तीन दिनों में पिछले दिन की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई थी. दिल्ली में पांच अगस्त को इलाज करा रहे लोगों की संख्या 10,072 जबकि इससे पहले चार अगस्त को यह संख्या 9,897 थी. तब से दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच अंकों में रही है. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1,544 नए मामले सामने आए, जो अगस्त महीने में सबसे अधिक हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1.64 लाख हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 4,330 थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 11,998 लोग वायरस से संक्रमित थे. उससे पिछले दिन यह संख्या 11,626 थी. दिल्ली में बीते कई दिन से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि के मद्देनजर बुधवार को कहा कि दिल्ली में एक हफ्ते के भीतर हर दिन कोविड-19 की जांच दोगुनी बढ़ाकर 40,000 कर दी जाएगी . चार अगस्त को काफी लंबे समय के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार अंकों में रह गई थी.

Also Read: भारतीय वैज्ञानिकों की शोध में एन 95 मास्क ज्यादा कारगर

इससे पिछले कुछ महीनों में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 23 जुलाई को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,554 थी. 31 जुलाई को यह घटकर 10,705 रह गई थी. एक अगस्त को यह और गिरकर 10,596 रह गई. चार अगस्त को इसमें और गिरावट हुई और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,897 रह गई. अगले दिन से इसमें फिर से बढ़ोतरी शुरू हुई, जो 25 अगस्त तक जारी थी.

25 अगस्त को इलाज करा रहे लोगों की संख्या 11,998 थी. हालांकि 5 से 25 अगस्त के बीच तीन दिन (10,16 और 24 अगस्त) ऐसे भी आए जिनमें उपचाराधीन रोगियों की संख्या में पिछले दिन के मुकाबले गिरावट आई. नौ अगस्त को कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 10,729 थी, जो दस अगस्त को घटकर 10,346 रह गई. इसी तरह 15 अगस्त को ऐसे मामलों की संख्या 11,498 थी जो 16 अगस्त को घटकर 10, 823 रह गई. ऐसे ही 23 अगस्त को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 11,778 थी, जो 24 अगस्त को कम होकर 11, 626 रह गई.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel