27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस : सीबीआइ देगी हर सवाल का जवाब, इस टीम की यह रही है खासियत

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच बुधवार को सीबीआइ को सौंप दी. मामले की जांच के लिए सीबीआइ की एक चार सदस्यीय स्पेशल टीम (एसआइटी) बना दी गयी है.

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच बुधवार को सीबीआइ को सौंप दी. मामले की जांच के लिए सीबीआइ की एक चार सदस्यीय स्पेशल टीम (एसआइटी) बना दी गयी है. इसका नेतृत्व गुजरात कैडर के आइपीएस अधिकारी मनोज शशिधर करेंगे. मनोज शशिधर का रिकॉर्ड है कि आज तक वे किसी भी जांच में नाकाम नहीं रहे हैं. टीम के बाकी सदस्य भी गहन जांच में माहिर हैं.

मनोज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. चार सदस्यों वाली एसआइटी में गगनदीप गंभीर और नुपूर प्रसाद को भी रखा गया है ताकि महिला आरोपियों से पूछताछ में दिक्कत न हो. मामले में अनिल यादव जांच अधिकारी रहेंगे. बता दें कि कई नेता और फिल्मी हस्तियां सुशांत की मौत की सीबीआइ जांच की मांग का रहे थे. सभी ने एकस्वर में सुशांत की मौत के जिम्मेदार लोगों को सामने लाने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की है.

सभी अधिकारी गहन जांच में माहिर, महिला आरोपियों से पूछताछ के लिए टीम में दो महिला अधिकारी भी

मनोज शशिधर, ज्वाइंट डायरेक्टर, सीबीआइ : गुजरात कैडर के 1994 बैच के आइपीएस मनोज शशिधर हाई-रिस्क और टेंशन के माहौल में काम करने के आदि हैं. खास बात यह है कि अब तक किसी भी जांच में वे नाकाम नहीं रहे हैं. उन्हें सीबीआइ में नो-नॉनसेंस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. पांच साल के लिए सीबीआइ में डेपुटेशन पर आये मनोज शशिधर जनवरी में सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर बनाये गये हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मंजूरी दी थी. मनोज विजय माल्या केस की जांच की निगरानी कर चुके हैं.

गगनदीप गंभीर डीआइजी, यूपी : एसआइटी में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली गगनदीप सिंह गंभीर भी शामिल हैं. 2004 बैच की गुजरात कैडर की आइपीएस गगनदीप इसके पहले भी कई गंभीर मामलों की जांच कर चुकी हैं. सीबीआइ में उन्हें घोटालों की जांच में महारथी माना जाता है. राजनीतिक दबाव की वह परवाह नहीं करतीं. तभी तो यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की अवैध खनन मामले में भूमिका की जांच की जिम्मेदारी गगनदीप को ही सौंपी गयी थी. सृजन घोटाले और पत्रकार उपेंद्र राय मामले की जांच भी उन्होंने की.

नुपुर प्रसाद, एसपी सीबीआइ : सीबीआइ में बतौर एसपी कायर्रत नुपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आइपीएस अधिकारी हैं. बिहार के गया जिले के टिकारी की रहने वाली नुपूर को सीबीआइ की एक तेजतर्रार महिला अधिकारी के रूप में गिना जाता है. 2007 में उन्होंने दिल्ली पुलिस में डीसीपी शाहदरा के तौर पर करियर शुरू किया. हाल ही में उन्हें प्रमोशन देते हुए एसपी बनाकर सीबीआइ भेजा गया है. नुपुर इंदूभूषण प्रसाद की इकलौती बेटी हैं. सुशांत केस का जिम्मा मिलने के बाद नुपुर के गांव में खुशी का माहौल है.

अनिल कुमार यादव डीएसपी : मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की मौत की जांच कर चुके डीएसपी अनिल कुमार यादव मध्य प्रदेश से हैं. हत्या की जटिल जांच में वे कई बार अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. बेहतर परफॉर्मेंस के निए उन्हें 2015 में पुलिस मेडल से नवाजा जा चुका है. व्यापमं से पहले वे कॉमनवेल्थ घोटाले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में भी जांच टीम का हिस्सा रहे हैं. सुशांत ने सुसाइड किया या उसका मर्डर हुआ है, यह बताने में यादव की भूमिका अहम रहेगी.

नीतीश कुमार बोले- बिहार में कानून के मुताबिक काम हुआ : सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशांत मामले में बिहार में कानून के मुताबिक काम हुआ. हमने संविधान का पालन किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिल्कुल ठीक है, जो कानूनी रूप है वही इख्तियार किया गया है.

जिन डॉक्टर्स ने किया पोस्टमार्टम, उनसे हो रहा दुर्व्यवहार : सुशांत मामले में जिन डॉक्टर्स की टीम ने एक्टर का पोस्टमार्टम किया था, उन डॉक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें धमकियां दी जाने लगी है. कुछ दिनों पहले किसी ने सुशांत की रिपोर्ट ऑनलाइन शेयर कर दी थी, जिसमें उन पांच डॉक्टर्स के साइन थे और उनके नाम के साथ उनके नंबर भी लिखे थे. उनके फोन पर अब उन्हें धमकाया जा रहा है.

दो फिल्मों से निकाली गयीं रिया निर्माता-निर्देशक बोले- दर्शक अब उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे

सुशांत की मौत के मामले में संदेह के घेरे में आने के बाद रिया चक्रवर्ती का आना वाला समय परेशानियों से भरा लग रहा है. निर्माता-निर्देशक लोम हर्ष ने उन्हें अपनी दो फिल्मों से हटा दिया है. लोम हर्ष ने कहा कि सुशांत की मौत से जुड़े विवाद में रिया चक्रवर्ती की अहम भूमिका नजर आ रही है. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट नहीं करेंगे. लोम हर्ष ने कहा कि रिया चक्रवर्ती बहुत सी चीजें जानती है क्योंकि वह सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी, इसलिए उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि वह कुछ लोगों का नाम नहीं लेंगी, तो बच जायेंगी, तो वह गलत हैं, दर्शक अब उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे.

सुशांत की बहन ने किया फैसले का स्वागत, कहा- भगवान का शुक्रिया, सीबीआइ पर पूरा भरोसा

सुशांत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने स्वागत किया है. श्वेता ने ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआइ पर पूरा भरोसा है. वहीं, सुशांत मामले में सीबीआइ जांच की मांग कर रहे नेता-अभिनेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी एक ट्वीट शेयर कर लिखा कि सच्चाई की जीत हुई है. कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, इंसानियत की जीत हुई, सुशांत के लिए लड़ रहे हर एक वॉरियर को शुभकामनाएं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच के आदेश दिये हैं.

हमेशा सत्य की जीत हो. अनुपम खेर ने भी ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, जय हो.. जय हो.. जय हो… इसके साथ उन्होंने इमोजीस का भी इस्तेमाल किया. शेखर सुमन ने कहा, यह 130 करोड़ भारतीयों की जीत है. कहा कि बीच में ऐसा लगा था कि चीजें बिखर रही हैं लेकिन सत्यमेव जयते. जो लोग केस को दबाने की कोशिश कर रहे थे, सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें