10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं, यूपी वॉरियर्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज को बनाया कप्तान, देखें रिकॉर्ड

Alyssa Healy UP Warriors Captain: यूपी वॉरियर्स की टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए अपनी टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को बनाया है. वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं.

Women’s Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली (Alyssa Healy) को अपना कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले सभी को ऐसी उम्मीद थी कि टीम दीप्ति शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में यूपी की कमान संभालते नजर आएंगी.

एलिसा हीली बनीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम की कप्तानी सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. इस मौके पर हीली ने कहा कि, ‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं. हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है. टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं.’

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं हीली

एलिसा हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं. डब्ल्यूपीएल मुंबई में चार से 26 मार्च तक खेली जाएगी जिसमें ब्रैबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. यूपी वारियर्स अपना अभियान 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, भारत दौरा छोड़ अचानक घर लौटा ये
स्टार खिलाड़ी

यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel