20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुष्का-विराट की यह तसवीर वायरल, जनवरी के पहले सप्ताह में देंगे Good News

देश के सबसे चर्चित मैरिड कपल में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो रही है. जनवरी में मम्मी-पापा बनने वाले इस कपल की यह तसवीर वायरल होने के बाद उनके फैंस इस तसवीर पर कमेंट कर रहे हैं.

देश के सबसे चर्चित मैरिड कपल में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक क्यूट फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जनवरी में मम्मी-पापा बनने वाले इस कपल की यह तसवीर वायरल होने के बाद उनके फैंस इस तसवीर पर कमेंट कर रहे हैं.

विराट और अनुष्का की यह तसवीर विराट के बर्थडे के दौरान नवंबर महीने में ली गयी है. इस तसवीर में विराट कोहली व्हाइट शर्ट और बैगी पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं. विराट के बर्थडे का सेलिब्रेशन टीम ने एक साथ मनाया था.

विराट -अनुष्का की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए फैंस लिख रहे हैं कि आप दोनों बहुत ही क्यूट हैं. वहीं कुछ लोग यह लिख करे हैं कि गुड न्यूज कमिंग सून. दरअसल विराट-अनुष्का ने अगस्त में यह घोषणा की थी कि वे 2021 में तीन होने जा रहे हैं. अनुष्का शर्मा की डिलीवरी ड्यूडेट नये साल के जनवरी महीने में है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने बताया था कि वह डिलीवरी के बाद अपनी शूटिंग करेंगी. विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ नहीं रह पायेंगे. उन्होंने लीव का एप्लीकेशन पहले ही दे दिया है.

Also Read: फैमिली हॉलीडे टूर पर गयीं शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता के साथ प्राइवेट जेट के सामने डांस का किया वीडियो शेयर

अपने तीसरे मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर इस लव बर्ड ने एक दूसरे को मिस करते हुए रोमांटिक अंदाज में बधाई दी थी, इनका यह अंदाज भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. तो अब यह सिचुएशन के है कि फैंस फिंगरक्रॉस करके बैठे हैं कि कब विरुष्का गुड न्यूज सुना दे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel