33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WTC 2021-23: ऋषभ पंत बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर

ऋषभ पंत ने नाबाद 100 पारी के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship ) में 1000 से अधिक रन बनाने वाले वो पहले विकेट कीपर बन गये हैं.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने दूसरी पारी में सम्मानजनक स्कोर बनाया. हालांकि पंत की धुंआधार पारी के बावजूद भारत तीसरा टेस्ट नहीं बचा पाया.

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट में 139 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जमाये. पंत की पारी की विशेषता रही कि उनपर विकेट गिरने का कोई असर ही नहीं हुआ. एक छोर से भारत का विकेट लगातार गिर रहा था, तो दूसरी छोर से पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में लगे हुए थे.

Also Read: कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत रेस में आगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे. पंत ने 3 मैचों की 6 पारियों में 186 रन बनाये. जबकि भारत की ओर से सबसे अधिक 226 रन केएल राहुल ने बनाये.

बहरहाल ऋषभ पंत ने नाबाद 100 पारी के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship ) में 1000 से अधिक रन बनाने वाले वो पहले विकेट कीपर बन गये हैं.

2019-21 सत्र में ऋषभ पंत ने 12 मैचों की 20 पारियों में 707 रन बनाये थे, जिसमें उनके 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे. जबकि 2021-23 सत्र में अबतक पंत ने 7 मैचों की 13 पारियों में कुल 332 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है.

मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने बनाये हैं. रूट ने 9 मैचों की 17 पारियों में 886 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर भारत के केएल राहुल हैं. राहुल ने 7 मैचों की 14 पारियों में 541 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 2 शतक और दो अर्धशतक जमाये हैं. तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं. जिसने 9 मैचों की 18 पारियों में 446 रन बनाये हैं. जिसमें उनके 3 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने 7 मैचों की 13 पारियों में अबतक 415 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें