20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब मिल बैठे दो यार…धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन

Yuvraj Singh and MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने पुराने साथी युवराज सिंह से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

एक दौर था जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दोस्ती के चर्चे होते थे. मगर पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर आई खबरों की वजह से ऐसा लगता है कि उनके बीच अब वो पुराना रिश्ता नहीं रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखर आपको फिर से कैप्टन कूल और सिक्सर किंग की गहरी दोस्ती याद आ जाएगी. बता दें कि युवराज सिहं ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है जिसके चर्चे हर जगह हो रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने पुराने साथी युवराज सिंह से मुलाकात की. युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धोनी से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गयी. युवराज सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया और इसमें एमएस धोनी को टैग भी किया. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के दोनों ही पूर्व खिलाड़ी एक एड के शूट के दौरान मिले हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों ही खिलाड़ी सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते देखा जा सकता है.

Undefined
जब मिल बैठे दो यार... धोनी और युवराज सिंह के साथ की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को याद आए पुराने दिन 3
Also Read: सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में रखा कदम ! सामने आयी ग्लैमरस तस्वीरें

बता दें कि युवराज सिंह एमएस धोनी के नेतृत्व में 104 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 88.21 के स्ट्राइक-रेट के साथ छह शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 3077 रन बनाए. 2011 विश्व कप में युवी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने थें, उस टीम की कमान भी महेन्द्र सिंह धोनी के हाथ में ही थी. बता दें कि इस साल फ्रेंडशिप डे पर युवराज सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थी पर उसमें धोनी नहीं थें. 2011 के विश्व कप की जीत से लेकर टीम के खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें दिख रही थें. तस्वीर में सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर मोहम्मद कैफ और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नजर आते हैं. मगर धोनी नहीं दिखते हैं. जिसके बाद दोनों की दोस्ती को लेकर काफी सवाल भी उठे थें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel