ePaper
Live Updates

India vs UAE, Asia Cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा 5 ओवर के अंदर खेल खत्म

11 Sep, 2025 12:13 am
विज्ञापन
India vs UAE, Asia Cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा 5 ओवर के अंदर खेल खत्म

India vs UAE Live Updates

India vs UAE, Asia Cup 2025: भारत ने दुबई में एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को धूल चटा दी. भारत ने गेंदबाजी में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए यूएई को एशिया कप टी20 में अपने अब तक के सबसे कम स्कोर 57 रनों पर समेट दिया. बल्लेबाजी में, भारत ने लक्ष्य को केवल 4.3 ओवरों में हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की. ​​कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और एक ही ओवर में तीन विकेट सहित चार विकेट चटकाए. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी तीन विकेट लिए. नतीजतन, सूर्यकुमार यादव की टीम ने ग्रुप ए के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की, जिसमें पाकिस्तान और ओमान भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
11 Sep, 20253:30 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: भारत ने 5 ओवर के अंदर दर्ज की जीत

India vs UAE Live Score: भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से रौंद दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को 57 के स्कोर पर आउट कर दिया. भारत ने पांच ओवर के अंदर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने आसान जीत दर्ज की.

11 Sep, 20253:24 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: 30 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट

India vs UAE Live Score: चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं. उन्होंने 16 गेंद पर 30 रन बनाए और भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. भारत को वैसे भी जीत के लिए केवल 58 रनों की जरूरत है. अभिषेक की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं. गिल दूसरे छोर पर जमे हुए हैं.

11 Sep, 20253:09 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

India vs UAE Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. यह मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है, क्योंकि भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे संयुक्त अरब अमीरात को 57 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. यूएई की टीम 13.1 ओवर में ही सिमट गई.

11 Sep, 20252:48 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: 57 रन पर यूएई की टीम सिमटी

India vs UAE Live Score: यूएई की टीम 57 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे को 3 विकेट मिले. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला. यूएई की ओर से अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 58 रन की जरुरत है. यूएई के 9 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.

11 Sep, 20252:42 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: 54 रन पर यूएई का नौवां विकेट गिरा

India vs UAE Live Score: यूएई का नौवां विकेट गिर चुका है. टीम का स्कोर 55 रन चुका है. जुनैद सिद्दीकी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. भारत की ओर से शिवम दुबे और कुलदीप यादव 3-3 विकेट हासिल कर चुके हैं.

11 Sep, 20252:36 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: यूएई का आठवां विकेट गिरा

India vs UAE Live Score: भारत ने UAE का आठवां विकेट गिरा दिया है. ध्रुव पाराशर एक रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. शिवम दुबे को इस मैच में अपना दूसरा विकेट मिल चुका है. यूएई का स्कोर 54 रन 8 विकेट के नुकसान पर हो चुका है.

11 Sep, 20252:32 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: सिमरनजीत सिंह सस्ते में पवेलियन लौटे

India vs UAE Live Score: भारत को 7वीं सफलता मिली. सिमरनजीत सिंह एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल को मिली इस मैच में अपनी पहली सफलता. यूएई का स्कोर 54 रन 7 विकेट के नुकसान पर हो चुका है.

11 Sep, 20252:26 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: शिवम दुबे को मिला पहला विकेट, यूएई का छठा विकेट गिरा

India vs UAE Live Score: 51 रन के स्कोर पर यूएई ने अपने 6 विकेट गवां दिए हैं. भारत अब तक अपने छठे गेंदबाज का इस्तेमाल कर लिया है. क्रीज पर सिमरनजीत सिंह और ध्रुव पाराशर मौजूद हैं. इसके साथ ही शिवम दुबे को इस मैच में अपनी पहली सफलता मिल चुकी है.

11 Sep, 20252:25 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: शिवम दुबे को मिला पहला विकेट, यूएई का छठा विकेट गिरा

India vs UAE Live Score: 51 रन के स्कोर पर यूएई ने अपने 6 विकेट गवां दिए हैं. भारत अब तक अपने छठे गेंदबाज का इस्तेमाल कर लिया है. क्रीज पर सिमरनजीत सिंह और ध्रुव पाराशर मौजूद हैं. इसके साथ ही शिवम दुबे को इस मैच में अपनी पहली सफलता मिल चुकी है.

11 Sep, 20252:19 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: 10 औवर के बाद यूएई 51 रन

India vs UAE Live Score: यूएई के पारी के आधे ओवर खत्म हो गए हैं. टीम का स्कोर 51 रन पांच विकेट के नुकसान पर है. 10 ओवर के बाद यूएई की ओर से क्रीज पर आसिफ खान और ध्रुव पाराशर मौजूद हैं.

11 Sep, 20252:13 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: यूएई की आधी टीम पवेलियन लौटी

India vs UAE Live Score: यूएई की पारी लड़खड़ा चुकी है. टीम को पांचवां विकेट गिर चुका है. कप्तान मोहम्मद वसीम के बाद हर्षित कौशिक भी पवेलियन लौट चुके हैं. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अबतक तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. यूएई का स्कोर 9 ओवर के बाद 50 रन पांच विकेट के नुकसान पर पहुंच गया है.

11 Sep, 20252:08 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: राहुल चोपड़ा सस्ते में पवेलियन लौटे

India vs UAE Live Score: यूएई की टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है. राहुल चोपड़ा 3 रन बनाकर आउट हो गए है. टीम का स्कोर 48 रन हो चुका है.

11 Sep, 20252:02 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: यूएई का स्कोर 50 रन के करीब

India vs UAE Live Score: सात ओवर का खेल पूरा हो गया है. अब तक भारत ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है. भारत ने पहले 7 ओवर में एपने तीन स्पिन गेंदबाजों का यूज कर लिया है. यूएई का स्कोर 45 रन दो विकेट के नुकसान पर हो चुका है.

11 Sep, 20251:59 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: पॉवरप्ले में UAE ने बनाए 41 रन बनाए

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच चल रहे एशिया कप टी20 के मैच में पहले पॉवरप्ले में यूएई ने दो विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पंड्या से कराई इसके बाद तीसरे ओवर में स्पिन बॉलिंग को ला कर कप्तान सूर्यकुमार ने फिर एक बार सबको चौंका दिया.

11 Sep, 20251:56 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: UAE का दूसरा विकेट गिरा, जोहैब आउट

India vs UAE Live Score: भारत ने पांच ओवर के अंदर यूएई के दो विकेट गिराकर एक अच्छी पकड़ बना ली है. शराफू के बाद मुहम्मद जोहैब पवेलियन लौटे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने जोहैब को आउट कर मैदान से बाहर भेजा. पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 29 रन दो विकेट के नुकसान पर है.

11 Sep, 20251:50 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: बुमराह ने शराफू को किया आउट

India vs UAE Live Score: भारत को यूएई के खिलाफ पहली सफलता मिल चुकी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाजा अलीशान शराफू का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. शराफू 22 रन बनाकर आउट हुए. टीम का स्कोर 27 रन एक विकेट के नुकसान पर है.

11 Sep, 20251:44 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: तीसरे ओवर में स्पिन गेंदबाज के साथ आए कप्तान सूर्यकुमार

India vs UAE Live Score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे ही ओवर में स्पिन बॉलिंग को इस्तेमाल कर लिया. पहले दो ओवर में यूएई टीम ने 16 रन बनाए. तीसरे ओवर में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की. अक्षर ने अपने पहले ओवर में 9 रन दिए. यूएई का स्कोर तीन ओवर में 25 रन बिना किसी नुकसान के हो गया है.

11 Sep, 20251:39 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: पहले ओवर में यूएई ने बनाए 10 रन

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच चल रहे एशिया कप टी20 मैच के पहले ओवर यूएई के बल्लेबाजों ने हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी पर पहले ओवर में 10 रन बनाए. अलीशान शराफू ने लगातार दो चौके लगाए.

11 Sep, 20251:35 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: UAE की बल्लेबाजी शुरु

India vs UAE Live Score: भारत के खिलाफ यूएई की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गई है. हार्दिक पंड्या के हाथ में गेंद है. कप्तान सूर्यकुमार यादव नेे अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में नहीं रख कर सभी को चौंका दिया.

11 Sep, 20251:20 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई की मैच की पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के मैच में गर्मी के लिहाज से आज का दिन काफी शांत है. खिलाड़ी छोटी बाउंड्री पर निशाना साध सकते हैं. एक तरफ की बाउंड्री 62 मीटर, दूसरी तरफ 75 मीटर. नई बिछाई गई पिच में कुछ दरारें हैं. मुझे बताया गया है कि उस पर 4 मिमी घास है. कुछ जगहें खाली भी हैं, इसलिए स्थिति अप्रत्याशित हो सकती है. एक तरफ खाली है और दूसरी तरफ घास है.

11 Sep, 20251:16 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: UAE की प्लेइंग इलेवन

India vs UAE Live Score: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह.

11 Sep, 20251:15 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू को मौका

India vs UAE Live Score: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती.

11 Sep, 20251:06 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करेंगी इंडिया

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच टॉस हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है. आज भी नमी है, बाद में ओस पड़ सकती है. अगर हमें मौका मिले, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं.

11 Sep, 202512:44 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: मैच में ऑलराउंडर्स की होगी बड़ी भूमिका

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका अहम रहेगी. खिताब का प्रबल दावेदार भारत टी20 एशिया कप में बुधवार को जब में ऑलराउंडर खिलाड़ियों के जरिए टीम में पर्याप्त संतुलन स्थापित करने की कोशिश करेगा. हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद से भारत ने सभी प्रारूपों में ऑलराउंडर को प्राथमिकता दी है.

11 Sep, 202512:15 AM. 11 Sept

India vs UAE Live Score: कितने स्पिनर के साथ उतरेगा भारत

India vs UAE Live Score: टीम इंडिया यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. इसमें अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में होना लगभग कंफर्म है. इसके बाद दूसरा स्पिन गेंदबाज कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं. आज यूएई के खिलाफ दूसरे स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मौजूद हैं. आज कौन खेलेगा इसका पता कुछ देर में चल जाएगा.

10 Sep, 202511:48 PM. 10 Sept

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच टी20 मुकाबले

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच अब तक टी20 फॉर्मेंट में केवल एक मैच खेला गया है. इस मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी. 2016 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था. इसके बाद आज दूसरा मुकाबला होगा.

10 Sep, 202511:30 PM. 10 Sept

India vs UAE Live Score: संजू सैमसन के खेलने पर असमंजस

India vs UAE Live Score: भारत और यूएई के बीच होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. इसी में से एक है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने पर. फैंस इस बात के लिए लेकर काफी उत्सुक हैं कि क्या संजू को यूएई के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. दरअसल शुभमन गिल के टीम में आने से सैमसन के खेलने को लेकर ज्यादा खतरा बढ़ गया है.

10 Sep, 202511:24 PM. 10 Sept

India vs UAE Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

India vs UAE Live Score: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

10 Sep, 202511:23 PM. 10 Sept

India vs UAE Live Score: UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन

India vs UAE Live Score: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेट कीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह

विज्ञापन
विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें