मुख्य बातें
India vs Australia, LIVE Score 4th Test Day 5: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों के सीरीज को 2-1 से जीत लिया,सिडनी टेस्ट ड्रॉ खेला गया था. आज के मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत जिन्होंने शानदार 89 रन की पारी खेलेी और 138 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के जड़े. शुभमन गिल ने भी 146 गेंद में 91 रन बनाये और मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे. भारत ने यह सीरीज जीतकर लगातार दूसरी बार कंगारुओं को उनके घर में पीटकर सीरीज जीता है.
