10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 2nd ODI: मैच के लिए बदली गयी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें वाहनों के आने का रूट व पार्किंग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (9 अक्टूबर) को खेला जाएगा. मैच के लिए स्टेडियम से जुड़ने वाले सभी रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. यहां जानें वाहनों के आने का रूट व पार्किंग की पूरी डिटेल्स.

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (9 अक्टूबर) को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें शुक्रवार को रांची पहुंच चुकी है. वहीं मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम से जुड़ने वाले रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं. वाहनों के आने का रूट व पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. वहीं इस मैच पर संकट के बादल छाये हुए हैं. ऐसे में यह वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है और क्रिकेट फैंस को निराश कर सकती है.

मैच के दिन हो सकती है हल्की बारिश

राजधानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को वन डे मैच होगा. इस दौरान बारिश कुछ देर के लिए बाधा पहुंचा सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ राजधानी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Also Read: IND vs SA 2nd ODI: रांची में होने वाले मैच के ऑनलाइन टिकट लेनेवाले परेशान, घंटो लगानी पड़ी लाइन
बदली गयी ट्रैफिक व्यवस्था

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होनेवाले मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम से जुड़ने वाले रास्तों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है, साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की है. मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम से निकलकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों को निर्धारित रूट से ही आना-जाना होगा.

वाहनों के आने का रूट व पार्किंग

जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन-धुर्वा गोलचक्कर- संत थॉमस स्कूल होते हुए आयेंगे और प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे. कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा से आनेवाले वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादिली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जायेंगे. नयासराय मोड़ रिंग रोड सैंबो धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान पार्किंग में भी जा सकते हैं.

Also Read: IND vs SA: धोनी के शहर में क्रिकेट फीवर फिर हाई, टीम इंडिया को देखने पहुंची भारी भीड़, देखें तस्वीरें
मैच के बाद वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

क्रिकेट मैच के समाप्त होने पर शालीमार बाजार एचइसी गेट बिरसा चौक, हिनू चौक, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, राजेंद्र चौक वाले रास्ते में जाम होने की संभावना है. ऐसे में वैकल्पिक से अपने गंतव्य तक जाया जा सकता है. रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए- पार्किंग स्थल से तिरिल कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली, नयासराय होते हुए रिंग रोड से नगड़ी होकर इटकी, बेड़ो जा पायेंगे. कांके, पिठौरिया, ओरमांझी जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से अपने गंतव्य की तरफ जा सकते हैं. नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए गंतव्य की ओर जायेंगे.

Also Read: IND vs SA: चोट के कारण बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर, शाहबाज को डेब्यू का मौका, जानें कैसी होगी प्लेइंग XI

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel