13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड को हराने के लिए रहाणे ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बतायी रणनीति, दिया जीत का मंत्र

भारत की महिला टेस्ट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों (Indian Women Cricket Tea) ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अहम टिप्स दिए हैं.

एक तरफ विराट कोहली एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final 2021) के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है वहीं भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) भी इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने में पिछे नहीं है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है. पिछले सात साल में पहला टेस्ट खेलने जा रही इस टेस्ट मैच के लिए महिला टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. वहीं महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जीत का मंत्र दिया है.

भारत की महिला टेस्ट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने अहम टिप्स दिए हैं. रहाणे के टिप्स में शरीर के पास खेलना, मानसिक पहलू पर काम करना और छोटे लक्ष्य बनाना शामिल है. हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को कहा कि रहाणे ने मैंने ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं. इस बार हमें अजिंक्य रहाणे से बात करने का मौका मिला, कि लंबे प्रारूप में कैसे बल्लेबाजी करनी है.

हरमनप्रीत ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रहाणे के साथ हमारी आसान और मैत्रीपूर्ण बात हुई, वह बहुत अनुभवी है, हमने उनसे बात करने का मौका मिला और हमने ठीक वैसा ही किया. बता दें कि रहाणे से महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने बल्लेबाजों के लिए एक सत्र का आग्रह किया था। सूत्र ने कहा , ‘रमेश और अजिंक्य साथ खेल चुके हैं. भारत और इंग्लैंड की महिलाएं 16 जून से ब्रिस्टल में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में आमने-सामने होंगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी.

वहीं शेफाली वर्मा के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने आगे कहा: “हमने शेफाली के सभाविक खेल के साथ कोई बदलाव करने को नहीं कहा है. अगर आप उसकी तकनीक के बारे में बात करते हैं तो वह परेशान हो सकती है क्योंकि वह सिर्फ 17 साल की है, हर कोई उसके लिए माहौल अच्छा बनाने की कोशिश करता है. वह प्रैक्टिस के दौरान बहुत अच्छी लग रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel