33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में शराब तस्करों का हौसला सातवें आसमान पर, तस्करी की सूचना देने वाले को मारी गोली, जानें पूरी बात

बिहार में शराब तस्करों का हौसला सातवें आसमान पर है. स्थिति अब ये हो गई है कि तस्करी की सूचना देने वाले लोगों की जान संकट में है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण से सामने आ रहा है जहां एक पूर्व एसपीओ को तस्करों ने गोली मार दी है.

पूर्वी चंपारण: बिहार में शराब तस्करों का हौसला सातवें आसमान पर है. स्थिति अब ये हो गई है कि तस्करी की सूचना देने वाले लोगों की जान संकट में है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण से सामने आ रहा है जहां एक पूर्व एसपीओ को तस्करों ने गोली मार दी है. ढाका थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में सोमवार की रात शराब तस्करों ने ढाका थाना के पूर्व एसपीओ व मुखबीर शंभू पासवान को गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी, जिसके बाद गंभीर हालत में परिजन उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.

पहले भी पकड़वा चूका है बड़ी खेप 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की. घायल शंभु महुआवा गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शंभु नेपाल से शराब की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हैं. इसकी सूचना पुलिस को देते हैं. शंभु की सूचना पर पुलिस शराब की कई बड़ी खेप पकड़ चुकी है. इसको लेकर सोमवार को शंभू व उसके ग्रामीण शराब तस्करों के बीच बकझक भी हुई थी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उस समय मामला सुलझ गया.

Also Read: बिहार: दरभंगा में अग्निशमन विभाग ने बताए आगलागी से बचाव के नुस्खे, अगलगी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
देर रात मिली थी तस्करी की सूचना

देर रात शंभु को सूचना मिली कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है. वह बाइक से चौकीदार को इसकी सूचना देने जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में तस्करों ने हत्या की नीयत से उन्हें गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्होंने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. थानाध्यक्ष मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, डीएसपी राजेश कुमार ने महुआवा पहुंच घटना स्थल की छानबीन की. कहा कि घटना काली सहनी के घर के समीप की है. घटना में काली सहनी व विजय सहनी का नाम आ रहा है. दोनों फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें