प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली पर वार्ड सदस्य पति व आवास सहायक पर केस दर्ज

प्रभात इंपैक्ट
प्रभात इंपैक्ट ————— – डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने कसबा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि,कसबा. कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नेत्रहीन महिला समेत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे सूची में नाम दिलवाने के ऐवज में अवैध वसूली पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के हुक्म पर जांच के बाद प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. इस मामले में डीएम के आदेश पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने वार्ड सदस्य पति अली हसन एवं तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक जयशंकर कुमार अंशु के विरुद्ध कसबा थाना में कांड संख्या 23/2026 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक जयशंकर कुमार अंशु के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है. गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के वार्ड संख्या 5 के ग्रामीणों ने अवैध वसूली के विरोध में प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव किया था. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. इसे संज्ञान में लेते हुए डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर डीआरडीए निर्देशक अमरेंद्र कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने संयुक्त रूप से जांच की. जांच के दौरान 10 आवेदकों से स्थल पर जाकर पूछताछ की गई तथा उनके बयान दर्ज किए गए. जांच के दौरान सभी आवेदकों ने बताया कि आवास सर्वे के क्रम में वार्ड संख्या05 के वार्ड सदस्य पति अली हसन एवं संझैली के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक जयशंकर कुमार अंशु ने प्रति लाभार्थी 1500 से 2000 रुपए की अवैध राशि की वसूली की . आवास का जियो टैग भी किया गया, किन्तु चेकर सत्यापन के समय किसी भी आवेदक का नाम आवास सूची में शामिल नहीं पाया गया. जांच के बाद शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने वार्ड सदस्य पति अली हसन एवं तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक जयशंकर कुमार अंशु के विरुद्ध कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










