13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UK Board ka Result 2020 : उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल, इंटर का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट से जुड़ी 5 बड़ी बातें

uttarakhand board pariksha, uttarakhand board ka result kitne baje aayega : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा अब से कुछ देर बाद ही क्लास 10वी और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड ने कल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इस बार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले कई महीनों से खराबी चल रही है, जिसके कारण रिजल्ट एनआईसी के वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट से पहले उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2020 के 5 बड़ी बातें...

uttarakhand board pariksha, uttarakhand board ka result kitne baje aayega : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा क्लास 10वी और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस बार 10वीं में जहां 76.91% छात्र पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.26% में छात्र पास हुए हैं. इससे पहले, बोर्ड ने कल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इस बार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया जाएगा. बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर पिछले कई महीनों से खराबी चल रही है, जिसके कारण रिजल्ट एनआईसी के वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट से पहले उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2020 के पांच बड़ी बातें…

1. बोर्ड द्वारा इस बार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया जाएगा. इसके बजाय बोर्ड एनआईसी की वेबसाइट uaresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगी. परीक्षा का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जारी करेंगे

2. छात्र आसानी से वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए उन्हें बस ये काम करना होगा.

* बोर्ड के एनआईसी वेबसाइट पर जाएं

* 10वीं और 12वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें

* अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइटों पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें

* वेबसाइट पर अपना विवरण स्थापित करें

* बोर्ड रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.

3. बोर्ड ने इस साल एग्जाम आयोजित करवाने को लेकर 1324 सेंटर बनाए थे. बोर्ड ने बताया कि कोरोना और छात्रों की संख्या को देखते हुए ये फैसला किया गया था. हालांकि 2019 में भी 1323 सेंटर बनाए गए थे.

4. उत्तराखंड बोर्ड ने बताया कि इस साल एग्जाम के दौरान कंटेनमेंट जोन और कोरेंटिन में गए छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. बोर्ड तीन विषयों के मार्क्स के आधार पर बाकी विषयों में मार्क्स देगी.

5. इस बार बोर्ड एग्जाम में तकरीबन 2 लाख 70 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 1 लाख 50 हजार छात्र 12वीं और 1 लाख 20 हजार छात्र 10वीं कक्षा के हैं. बोर्ड ने कोरोना के कारण एग्जाम कौन स्थगित भी किया था.

Also Read: ubse.uk.gov.in, UK Board 10th 12th Result 2020 Live : रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, स्टूडेंट्स uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel